Home Uncategorized हरिद्वारः गोदाम में लगी आग, दमकलकर्मियों ने बामुश्किल आग पर पाया काबू

हरिद्वारः गोदाम में लगी आग, दमकलकर्मियों ने बामुश्किल आग पर पाया काबू

77
0

हरिद्वारः सलेमपुर स्थित प्लास्टिक का गुल्ला बनाने वाली गोदाम में भीषण आग लग गई। जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया आग लगने की सूचना पर सिडकुल और मायापुर फायर यूनिट से दमकल टीम मौके पर पहुंची।

मिली जानकारी के मुताबिक फायर स्टेशन मायापुर को पथरी पावर हाउस के पास ट्रक में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। आग सुमननगर पथरी पावर हाउस हरिद्वार के निकट कबाड़ से भरे ट्रक में आग लगी थी। जिसने कबाड़ के गोदाम को भी अपनी चपेट मे ले लिया था। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे फायर स्टेशन मायापुर हरिद्वार से 03 फायर यूनिट एवं फायर स्टेशन सिडकुल की एक फायर यूनिट द्वारा पूर्ण रूप से बुझाया।

फिलहाल, इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। आग के कारण लाखों रुपए का नुकसान होने की बात भी कही जा रही है। बताया जा रहा है कि गोदाम में भारी मात्रा में कच्चा व तैयार माल मौजूद था।

Previous articleहरिद्वारः गोदाम में लगी आग, दमकलकर्मियों ने बामुश्किल आग पर पाया काबू
Next articleचारधाम यात्राः शासन-प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद, घायल यात्री को तत्काल एम्स ऋषिकेश के लिए किया एयरलिफ्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here