Home उत्तराखंड देहरादून में मिशन इंद्रधनुष के तीसरे चरण का शुभारंभ

देहरादून में मिशन इंद्रधनुष के तीसरे चरण का शुभारंभ

129
0

गर्भवती महिलाओं और 5 वर्ष तक ले बच्चों को 14 अक्तूबर तक लगाए जायेंगे छूटे हुए टीके

देहरादून। सोमवार को देहरादून जनपद में मिशन इंद्रधनुष अभियान के तीसरे चरण का शुभारंभ किया गया। मिशन इंद्रधनुष के 5वें संस्करण का यह तीसरा चरण है, जो 14 अक्तूबर तक चलाया जायेगा।

अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं और 5 वर्ष आयु तक के बच्चों को छूटे हुए टीके लगवाए जायेंगे।

अभियान का शुभारंभ अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एन एच एम dr निधि रावत, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी dr वंदना सेमवाल, वरिष्ठ फिजिशियन dr प्रवीण पंवार, टीकाकरण दल की ए एन एम चैनी मुयाल, जिला सहायक प्रतिरक्षण अधिकारी यज्ञ देव थपलियाल, जिला आई ई सी समन्वयक पूजन नेगी आदि उपस्थित रहे।

Previous articleदो दिवसीय कुमाऊं दौरे पर कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत
Next articleस्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने जानी जनपद में स्वास्थ्य इकाईयों की जमीनी हकीकत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here