देहरादून। महिला कांग्रेस ने आसाम के सीएम हेमंत विस्वा शर्मा का पुतला दहन किया। हाल ही में असम के मुख्यमंत्री का बयान आया है जिसमें उन्होंने केंद्र में कांग्रेस की सरकार रहते हुए महिलाओं के खिलाफ़ एक टिप्पणी की है। हेमंत विस्वा शर्मा ने कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी उस समय महिलाओं को सरकारी नौकरी या सेवाएं लेने के लिए अपनी पवित्रता को दांव पर लगाना पड़ता था। इसको लेकर महिला कांग्रेस में काफ़ी आक्रोश है।
शनिवार को उत्तराखंड महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने देहरादून में असम के सीएम हेमंत विश्व शर्मा का पुतला दहन किया। इस दौरान ज्योति रौतेला ने कहा कि असम के सीएम का मानसिक संतुलन ख़राब हो चुका है, जिस प्रकार से उन्होंने बयान दिया है वो शर्मनाक है। उनको तत्काल अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए और उनके खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए।
