Home उत्तराखंड देहरादूनः नगर निगम में आयोजित किया गया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

देहरादूनः नगर निगम में आयोजित किया गया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

33
0

देहरादून। शहर में कूड़ा बीनने वाले व्यक्तिओं के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु नगर निगम देहरादून में रविवार को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में चिन्हित 232 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस अवसर पर 165 लोगों को निःशुल्क किट भी वितरित किए गए।

शिविर का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून डॉ० मनोज कुमार शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत निरंतर विभिन्न वार्डों में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज शहर में कूड़ा बनने वाले व्यक्तियों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि शिविरों का प्रमुख उद्देश्य समुदाय के अंतिम व्यक्ति तक चिकित्सा सेवाओं एवं योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।

Previous articleउत्तराखंडः महिला कांग्रेस ने किया असम के सीएम हेमंत विस्वा शर्मा का पुतला फूंका
Next articleमहिला उत्पीड़न की बढ़ती घटनाओं को लेकर महिला कांग्रेस करेगी मुख्यमंत्री आवास का घेराव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here