Home उत्तराखंड एंटी ड्रग सेल ने किया जागरूकता रैली का आयोजन

एंटी ड्रग सेल ने किया जागरूकता रैली का आयोजन

31
0

13 मई 2025 को नरेन्द्रनगर डिग्री कालेज में एन्टी ड्रग सेल द्वारा ‘मिशन ड्रग फ्री कैंपस’ के अंतर्गत नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, भारत सरकार द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु MANAS हेल्पलाइन (1933) के बारे में छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के उद्देश्य से एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को MANAS हेल्पलाइन 1933 के पोस्टरों के वितरण के साथ ही महाविद्यालय के प्रशानिक व अकादमिक भवन के मुख्य सूचना पट पर भी चस्पा किया गया। इस अवसर पर सेल के संयोजक डॉ0 विजय प्रकाश व सह संयोजक डॉ0 मनोज फोन्दनी द्वारा छात्र छात्राओं को सतर्क एवम जागरूक रहकर मादक पदार्थों की तस्करी रोकने में भूमिका निभाने के साथ ही स्वयं नशे से दूर रहकर अपने आसपास नशे के परिणाम व दुष्प्रभावों के बारे में लोगों को जागरूक करने हेतु प्रेरित किया।

बताते चलें कि महाविद्यालय में इस समय सेमेस्टर परीक्षाएं संचालित की जा रही हैं। इस अवसर पर परीक्षा प्रभारी डॉ0 राजपाल रावत, डॉ0 भगवती प्रसाद पोखरियाल, डॉ0 नताशा, डॉ0 सोनी तिलारा, डॉ0 ज्योति शैली, अनूप नेगी, भूपेंद्र खाती सहित सांय कालीन पाली में परीक्षा देने आए छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Previous articleथलीसैण उप जिला चिकित्सालय के निर्माण को 214 करोड़ स्वीकृत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here