देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल महानगर अध्यक्ष विजेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में नगर निगम देहरादून में कूड़ा उठाने एवं परिवहन करने के निविदा में अनुभव और ट्रैक्टर खरीदने की वैद्यता में शिथलीकरण करने के संबंध में मंगलवार को मुख्य नगर आयुक्त नमामि बंसल से मुलाकात की। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि हम पूर्व की भांति ही निविदा प्रकाशित करेंगे। नई शर्तों को हटाया जाएगा।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड के लोगों के लिए निविदा में भाग लेने के सभी विकल्प सभी विभागों को खोले जाने चाहिए तथा नए लोगों को निविदा में प्रतिभाग करने का अवसर दिया जाना चाहिए।
एक अन्य मामले में केंद्रीय महामंत्री बृजमोहन सजवान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय से एक मामला जिसमें की सीएमआई हॉस्पिटल में एक व्यक्ति पपेंद्र लाल पुत्र श्री बच्चू लाल निवासी देवर खरोदा थाना गोपेश्वर जिला चमोली का शहर में चोट लगने के कारण इलाज चल रहा था उनके परिजनों ने इलाज के लिए उन्हें 03 मई 2025 से अचानक लापता है। अस्पताल के सीसीटीवी कैमरा में भी उपरोक्त व्यक्ति हॉस्पिटल से बाहर जाते हुए दिखाई दे रहा है। जिसकी धारा चौकी में प्राथमिकी कर दी गई थी किंतु आज तक वह व्यक्ति नहीं मिल पाया है पर तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्यवाही करने के लिए अनुरोध किया गया।
प्रतिनिधि मंडल में केंद्रीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश उपाध्याय, निवर्तमान केंद्रीय युवा अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट, राजेश्वरी रावत, पंडित बिहारी लाल जगूड़ी, राजेंद्र प्रधान, मनोज कुमार, आर शंकधर,महेंद्र आदि उपस्थित रहे।
