Home उत्तराखंड भगवान ढूंढेंगे गायब फाइल, एक्शन ने कर्मचारियों से मंगवाएं दो मुट्ठी चावल

भगवान ढूंढेंगे गायब फाइल, एक्शन ने कर्मचारियों से मंगवाएं दो मुट्ठी चावल

70
0

उत्तराखंड के लोहाघाट में पीडब्ल्यूडी का दफ्तर इन दिनों अनोखे कारण से चर्चा में है। यहां तैनात अपर सहायक अभियंता इंजी. जय प्रकाश की सेवा पुस्तिका फाइल गायब हो गई है और जब दफ्तर की तमाम कोशिशें नाकाम रहीं, तो अब चावल चढ़ाकर मंदिर में समाधान तलाशा जा रहा है।

दफ्तर से बाकायदा आदेश जारी कर सभी कर्मचारियों को 17 मई को अपने-अपने घर से दो मुट्ठी चावल लाने को कहा गया है, जिन्हें बाद में मंदिर में अर्पित किया जाएगा। माना जा रहा है कि ईश्वर का आशीर्वाद मिला तो फाइल अपने आप मिल जाएगी।

आदेश में लिखाः ष्फाइल का गायब होना ईश्वरीय विषय लगता है। 16 मई को अधिशासी अभियंता की ओर से जारी आदेश (संख्या 836/15) में कहा गया ‘कार्यालय में काफी खोजबीन के बाद भी सेवा पुस्तिका नहीं मिली। यह विषय मानसिक तनाव का कारण बन रहा है। अब सभी कार्मिक 2 मुट्ठी चावल लाकर मंदिर में चढ़ाएं ताकि ईश्वर न्याय करें।’

यह आदेश सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लोग कह रहे हैं अब आरटीआई से नहीं, भगवान भरोसे ही फाइल मिलेगी! सवाल बड़ा है कि जब सरकारी फाइलें ऐसे गायब हों, तो जवाबदेही कौन लेगा?
इस पूरे मामले में सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या सरकारी दस्तावेजों की सुरक्षा का कोई ठोस सिस्टम नहीं है? अगर एक इंजीनियर की सेवा पुस्तिका तक सुरक्षित नहीं है, तो आम जनता के रिकॉर्ड का क्या होगा?
पीडब्ल्यूडी जैसे विभाग में इस तरह की घटना होना अपने आप में चिंताजनक है। सवाल सिर्फ एक दस्तावेज का नहीं, बल्कि पूरे तंत्र की कार्यप्रणाली और जवाबदेही का है।

कार्यालय स्टाफ इस आदेश पर कुछ बोलने से बच रहा है, लेकिन अंदरखाने चर्चा गर्म है। कुछ लोग इसे आस्था का विषय बता रहे हैं, तो कुछ इसे सिस्टम की कमजोरी का पर्दाफाश मान रहे हैं।

फिलहाल देखना होगा कि 17 मई को मंदिर में चावल चढ़ाने के बाद फाइल लौटती है या नहीं। लेकिन इतना तय है कि ये मामला आने वाले दिनों में सरकारी कार्यालयों में कामकाज की शैली पर बड़ा सवाल बन सकता है।

Previous articleदून डिफेंस ड्रीमर्स एकेडमी पर महिला ने लगाया वेतन ना देने का आरोप
Next articleबेकाबू कार गहरी खाई में गिरी, दो लोगों की दर्दनाक मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here