Home उत्तराखंड पी०सी०एस०टी०आई० कालेज ‘प्राइड आफ भारत अवार्ड 2021’ से सम्मानित

पी०सी०एस०टी०आई० कालेज ‘प्राइड आफ भारत अवार्ड 2021’ से सम्मानित

379
0

देहरादून। पी०सी०एस०टी०आई० कालेज आफ होटल मैनेजमेंट संस्थान को दिल्ली में ट्रेड एण्ड मीडिया की तरह से ‘प्राइड आफ भारत अवार्ड 2021’ से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड दिल्ली में एक्टर सुनील शेट्टी द्वारा संस्थान के चेयरमैन रामप्रवेश को दिया गया।
इस मौके पर उपलक्ष्य में पी०सी०एस०टी०आई० कालेज आफ होटल मैनेजमेंट संस्थान ने देहरादून में शनिवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें संस्थान के छात्रों और शिक्षकों ने अपना पूर्ण योगदान दिया।

इस कार्यक्रम में संस्थान के चेयरमैन रामप्रवेश ने बताया कि कोरोनाकाल का असर कम होते ही पी०सी०एस०टी०आई० ने विद्यार्थियों को दुबई में प्लेसमेंट करवाया। संस्थान के छात्र-छात्राएं देश ही नहीं विदेशों में भी अपना नाम रोशन कर रहे हैं। और हमें दिल्ली में ‘प्राइड आफ भारत अवार्ड 2021’ अवार्ड से सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुभाष भट्ट, पार्षद कवींद्र सेमवाल, संस्थान के स्टाफ अभिलाश कुमार, दीपक चैधरी, जाय मुखर्जी , अजीताभ लखेड़ा ,कोमल, रेनू आदि मौजूद रहे।

Previous articleमक्का खरीद को बनेगा अब टोकन सिस्टम, किसानों को मिलेगा फसल का वाजिब दाम
Next articleस्वास्थ्य सुविधा को लेकर त्रिवेंद्र सरकार का बड़ा फैसला, उत्तराखंड में 108 सेवा को 132 नई एंबुलेंस से मिलेगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here