Home उत्तराखंड बड़ी खबरः कैबिनेट मंत्री हरक सिंह के करीबियों के खिलाफ चार्जशीट

बड़ी खबरः कैबिनेट मंत्री हरक सिंह के करीबियों के खिलाफ चार्जशीट

352
0

देहरादून। उत्तराखंड भवन सन्निर्माण एवं कर्मकार कल्याण बोर्ड की पूर्व सचिव दमयंती रावत अकाउंटेंट जनरल (एजी) ऑडिट टीम के निशाने पर आ गई हैं। दमयंती रावत कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की करीबी बताई जाती है। उत्तराखंड सरकार ने कर्मकार कल्याण बोर्ड की पूर्व सचिव दमयंती रावत समेत ईएसआई के कुछ अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट दी है।

बताया जा रहा है कि कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज के निर्माण में पूर्व में कार्यदायी संस्था को गलत तरीके से 20 करोड़ रुपए देने का मामला प्रकाश में आने के बाद ये कार्रवाई की गई है।

गौरतलब है कि दमयंती रावत को कर्मकार बोर्ड के सचिव पद से हटा दिया गया था। इसके बाद सरकार ने बोर्ड भंग करते हुए वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत को भी अध्यक्ष पद से हटा दिया था। इसके बाद बोर्ड में हुए वित्तीय लेन-देन का एजी ऑडिट शुरू हो गया।

श्रम मंत्री हरक सिंह रावत समेत कर्मकार कल्याण बोर्ड की पूर्व सचिव पर नियमों के विरुद्ध 20 करोड़ रुपए कोटद्वार में अस्पताल बनाने के लिए सीधे कार्यदायी संस्था को दिए जाने के आरोप लगे। इस मामले में यह पाया गया था कि कर्मकार कल्याण बोर्ड की तरफ से नियमों का उल्लंघन किया गया है। टीम की जांच में आरोप सही पाए गए और कार्यदायी संस्था को रुपए वापस दिए जाने के आदेश दिए गए। जिसके बाद कार्यदायी संस्था ने 20 करोड़ रुपए वापस दे भी दिए हैं।

लेकिन नियम विरुद्ध हुए इस कार्य को देखते हुए सरकार ने इस मामले में पूर्व सचिव दमयंती रावत और साईं के चिकित्सक समेत चार लोगों के खिलाफ चार्जशीट दी है। हालांकि श्रम मंत्री हरक सिंह रावत ने इसका पुरजोर विरोध किया है और इसमें कुछ भी गलत नहीं होने की बात कही है।

Previous articleरुड़की पहुंचे सीएम धामी, शहीद जवान सोनित कुमार सैनी को दी श्रद्धांजलि
Next articleअच्छी खबरः प्रदेश में आठ डिग्री कालेज का हुआ उच्चीकरण, शासनादेश जारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here