Home उत्तराखंड श्रीनगर गढ़वाल में पहली मर्तबा होगी यूपीएससी परीक्षा, तैयारियों को लेकर हुई...

श्रीनगर गढ़वाल में पहली मर्तबा होगी यूपीएससी परीक्षा, तैयारियों को लेकर हुई बैठक

207
0

श्रीनगर। रविवार यानि 14 नवम्बर 2021 को श्रीनगर गढ़वाल में आयोजित यूपीएससी की परीक्षा से पूर्व हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के ।ब्स् हॉल में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में यूपीएससी की परीक्षा की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई तथा परीक्षा को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए यूपीएससी परीक्षा केंद्र श्रीनगर के नोडल अधिकारी प्रो एमएम सेमवाल, परीक्षा प्रभारियों प्रो वीसी शर्मा, प्रो एमसी सती, प्रो एमएस रावत द्वारा दिशा-निर्देश दिए गए। वहीं डॉ अशोक कुमार ने प्रोजेक्टर द्वारा परीक्षा की विस्तृत रूपरेखा का प्रस्तुतीकरण दिया।

बैठक में यूपीएससी उप सचिव रवीश ज्यापा, मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी प्रशांत आर्य, उपजिलाधिकारी पौड़ी मुक्ता मिश्रा, उपजिलाधकारी श्रीनगर अजयवीर सिंह, तहसीलदार कीर्तिनगर सुनीलराज समेत पुलिस प्रशासन, मेडिकल कॉलेज श्रीनगर, चिकित्सा विभाग, विभिन्न परीक्षा केंद्र के समन्वयक एवं विश्वविद्यालय के प्रोफेसर, कर्मचारी मौजूद रहे। गौरतलब है कि इस बार यूपीएससी द्वारा पहली बार श्रीनगर गढ़वाल को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। रविवार को होने वाली परीक्षा के लिए कुल 15 केंद्र बनाए गए हैं जिनमे कुल 2984 परीक्षार्थी भाग ले रहें है।

Previous articleकुमाऊं विश्वविद्यालय में वर्कशॉप का किया गया आयोजन
Next articleपिथौरागढ़ः डीडीहाट महोत्सव में पहुंचे सीएम धामी, क्षेत्र के विकास को लेकर की ये घोषणाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here