Home उत्तराखंड आदर्श सभा के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सेनवाल ने की देवप्रयाग विधायक से...

आदर्श सभा के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सेनवाल ने की देवप्रयाग विधायक से शिष्टाचार भेंट

89
0

देहरादून। आदर्श सभा प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सेनवाल ने देवप्रयाग से नवनिर्वाचित विधायक विनोद कण्डारी से शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने नवनिर्वाचित विधायक को पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

इस दौरान कुलदीप सेनवाल ने नवनिर्वाचित विधायक से क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर भी चर्चा की। उन्होंने उम्मीद जताई की नवनिर्वाचित विधायक विकास के मुद्दो की साथ-साथ दलित, वचिंत, पिछड़े वर्गों की आवाज भी विधानसभा में उठायेंगे।

उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश का विकास तभी हो सकता है जब नेतृत्व युवा हाथों में हो। क्षेत्रीय और प्रदेश की जनता को विनोद कण्डारी जैसे युवा नेताओं पर बड़ी उम्मीदें हैं। हमें पूरा विश्वास है कि वे इन उम्मीदों पर पूरी तरह से खरा उतरेंगे। उन्होंने कहा कि आदर्श सभा सभी विकास की सोच रखने वाले जनप्रतिनिधियों का सहयोग करेगी।

Previous articleहोली पर हुड़दंग मचाने वालों पर रहेगी पुलिस की पैनी निगाह
Next articleमनोकामना पूरी होने पर जनता के साथ भैरो देवता के दर्शन करने पहुंचे धन सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here