Home उत्तराखंड धर्मानंद उनियाल डिग्री कालेजः स्थानान्तरित कार्मिकों को दी गई भावभीनी विदाई

धर्मानंद उनियाल डिग्री कालेजः स्थानान्तरित कार्मिकों को दी गई भावभीनी विदाई

64
0

नरेन्द्र नगर। धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर के प्रोफ़ेसर क्लब के द्वारा कॉलेज में कार्यभार ग्रहण करने वाले कार्मिकों का स्वागत एवं स्थानान्तरित कार्मिकों का विदाई समारोह संयुक्त रूप से आयोजित किया गया।

कंप्यूटर लैब सभागार में आयोजित समारोह में आगंतुक एवं स्थानांतरित सभी कार्मिकों का पुष्पगुच्छ एवं उपहार दे कर स्वागत किया गया। स्थानान्तरित कर्मियों में बीसीए विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ० संतोष कुमार, कार्यालय प्राचार्य के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी महावीर सिंह रावत, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी बलवंत सिंह नेगी, कनिष्ठ सहायक मुकेश रावत को कॉलेज परिवार द्वारा भावभीनी विदाई दी गई।

प्रोफेसर क्लब द्वारा सभी कार्मिकों की कार्यशैली की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उनके साथ बिताए पलों का स्मरण किया गया।

महाविद्यालय में कार्यभार ग्रहण करने वाले कार्मिकों में डॉक्टर राकेश कुमार नौटियाल सहायक अध्यापक मनोविज्ञान, शूरवीर दास प्रधान सहायक, राजेंद्र सिंह विष्ट, वरिष्ठ सहायक, लक्ष्मी कठैत वरिष्ठ सहायक, दीपक लाल शाह प्रयोगशाला सहायक वनस्पति, भाग्यश्री प्रयोगशाला सहायक गृह विज्ञान एवं संजीव कुमार कश्यप, रमेश सिंह पुण्डीर, अनूप सिंह नेगी, रमा बिष्ट, प्रियंका तथा शमशेर सिंह चौहान द्वारा अनुसेवक के रूप में महाविद्यालय में स्वागत किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार द्वारा सूक्ष्म जलपान आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज प्राचार्य के अतिरिक्त सभी प्राध्यापक और कार्यालय एवं प्रयोगशाला सहायकों ने बढ़ चढ़ कर भागीदारी की।

कार्यक्रम के अंत में प्रोफेसर क्लब की की सचिव डॉ ईरा सिंह ने सभी कार्मिकों को शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की सफलता के लिए आभार प्रकट किया।

Previous articleचार शिक्षा अधिकारियों और 20 प्रधानाचार्य के अनिवार्य श्रेणी में तबादले
Next articleसीएम धामी ने गंगा तट पर शिवभक्तों के चरण धोकर स्वागत किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here