Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड पीसीएस मुख्य परीक्षा की तारीख बदली, अब अक्टूबर में होगी ये...

उत्तराखण्ड पीसीएस मुख्य परीक्षा की तारीख बदली, अब अक्टूबर में होगी ये परीक्षा

55
0

देहरादून। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा की तिथि आगे बढ़ा दी है। आयोग के इस फैसले से हजारों युवाओं को राहत मिली है।

दरअसल, उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस मुख्य परीक्षा की तिथि 20 से 23 अगस्त के बीच तय की थी। इस पर उम्मीदवार मांग कर रहे थे कि कम से कम दो माह का समय दिया जाए। भाजपा प्रवक्ता रविन्द्र जुगरान ने भी इस मामले में आयोग के अध्यक्ष को पत्र भेजते हुए कम से कम दो माह का और समय देने की मांग की थी। उम्मीदवारों के अनुरोध और हाईकोर्ट से उम्मीदवारों को मौका देने के आदेश के मददेनजर आयोग ने परीक्षा की तिथि आगे बढ़ा दी है।

आयोग के सचिव कर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि अब उत्तराखण्ड पीसीएस मुख्य परीक्षा का आयोजन 14 से 17 अक्टूबर के बीच होगा। बताया कि परीक्षा के प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की सूचना आयोग अलग से जारी करेगा।

Previous articleजड़ी-बूटी दिवस पर हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय द्वारा किया गया औषधीय पौधों का रोपण
Next articleउत्तराखण्ड का आम, शहद और राजमा दुबई के लिए रवाना, सीएम धामी ने दिखाई हरी झण्डी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here