Home Uncategorized उत्तराखण्ड बोर्डः अब हाईस्कूल-इंटरमीडिएट में हर विषय में होगा प्रेक्टिकल

उत्तराखण्ड बोर्डः अब हाईस्कूल-इंटरमीडिएट में हर विषय में होगा प्रेक्टिकल

115
0

रामनगर। उत्तराखण्ड शिक्षा ने नया बोर्ड परीक्षा पैटर्न जारी कर दिया है। अब सभी विषयों में थ्योरी को 80 नम्बरों तक सीमित किया गया है। शेष 20 नम्बर प्रयोगात्मक परीक्षा, आंतरिक मूल्यांकन से तय किए जाएंगे। यह व्यवस्था नौवीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के लिए की गई। इसी सत्र से यह व्यवस्था लागू कर दी जाएगी।

उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद् हर साल हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आयोजित कराता है। बोर्ड परीक्षाओं की नींव कक्षा नौवी से रखी जाती है। 2023 में होने वाली बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के पैटर्न में बदलाव किया गया है। शुक्रवार को अपर सचिव बीएमएस रावत ने बताया कि अब तक हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, गणित, गृह विज्ञान आदि मुख्य विषयों में प्रयोगात्मक परीक्षाएं कराई जाती थी। अन्य विषयों में यह व्यवस्था लगाू नहीं की गई थी। स्कूल स्तर पर होने वाली प्रयोगात्मक परीक्षाएं 20 नम्बरों की होती थी।

इस बार बदलाव कर सभी विषयों में थ्योरी को 80 नंबरों का किया गया है, जबकि हिंदी, उर्दू पंजाबी आदि अन्य सभी विषयों में भी 20 नम्बरों के आंतरिक मूल्यांकन की व्यवस्था की गई है। इस संबंध में सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजा गया है।

Previous articleमुख्यमंत्री धामी ने राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में हिस्सा लिया
Next articleटेली मेडिसिन पर कर्नाटक के साथ होगा करार, स्वास्थ्य मंत्री ने किये कई शिक्षण, शोध एवं चिकित्सा संस्थानों का भ्रमण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here