Home उत्तराखंड उधम सिंह नगरः डीएम की अगुवाई में टीबी फोरम की बैठक आयोजित

उधम सिंह नगरः डीएम की अगुवाई में टीबी फोरम की बैठक आयोजित

50
0

रुद्रपुर। जिलाधिकारी युगल किशोर पंत की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में जिला टी0बी0 फोरम की बैठक आयोजित हुई। उन्होने सीएमओ डा सुनीता चुफाल रतूड़ी को निर्देश दिये कि स्वास्थ्य विभाग की ब्लाक स्तर की मीटिंग में ग्राम प्रधानो को बुलाये व ग्राम प्रधानो को टीबी रोग आदि बीमारियों के बारे मे बताये जिससे कि जिससे उनके द्वारा गांव के लोगों को भी जागरूक कर सकें।

उन्होने सीएमओ को निर्देश दिये कि आशा व आंगनबाडी के माध्यम से लोगों को जागरूक कराये कि कोई भी बीमारी को छुपाये नही समय से जांच कराये जिससे की बीमारी का पता चल सके और उसका समय से ईलाज करा सके। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित एनजीओ के पदाधिकारियों व टी0बी0 रोग से स्वस्थ हो चुके लोगों से सुझाव लेते हुये कहा कि अनुभव के अनुसार बीमारी से बचाव हेतु लोगों को जागरूक करे। इस दौरान टीबी रोग से स्वस्थ होकर लोगों को जागरूक कर रहे रूद्रपुर की आंचल, खटीमा के भीम चन्द एवं काशीपुर के राजीव कुमार टीबी चौम्पियन को सम्मानित किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है कि टी0बी0 रोग से अपने प्रदेश व देश को मुक्त किया जाये। उन्होने बताया कि प्रत्येक नि-क्षय मित्र द्वारा टी0बी0 के रोगी को गोद लिया जायेगा ताकि उनको बेहतर उपचार, आहार आदि दिया जा सके। उन्होने सीएमओ को निर्देश दिये कि जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधियों आदि को नि-क्षय मित्र बनाये ताकि सभी के सामूहिक प्रयास से टी0बी0 के रोगियों की बेहतर देखभाल हो सके एवं जनपद को शीघ्र टी0बी0 मुक्त किया जा सके।

Previous articleरामपुर तिराहाः सीएम धामी ने शहीद उत्तराखण्ड आंदोलकारियों को दी श्रद्धांजलि
Next articleयुवा लेखकों को मार्गदर्शन देने के लिए प्रधानमंत्री की योजना – युवा 2.0 – शुरू की गई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here