Home उत्तराखंड मूल निवास और भू-कानून की मांग को लेकर दून में निकाली गई...

मूल निवास और भू-कानून की मांग को लेकर दून में निकाली गई विशाल रैली

683
0

देहरादून। मजबूत भू-कानून और 1950 से मूल निवास की मांग को लेकर देहरादून में विशाल महारैली का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश भर से आये लोगों ने शिरकत की। हाथों में पोस्टर और बैनर लिए युवा, मातृशक्ति, वरिष्ठ नागरिक उत्तराखण्ड में मजबूत भू-कानून और मूल निवास की मांग कर रहे थे। महारैली में आये लोगों का कहना था कि उत्तराखण्ड के अस्तित्व को बचाने के लिए यहां भू-कानून और मूल निवास जरूरी है।

रविवार सुबह से प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से देहरादून परेड ग्राउंड में सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग आने शुरू हो गये थे। इसके बाद जूलुस की शक्ल में रैली परेड ग्राउंड, बुद्धा चौक, तहसील चौक होते हुए शहीद स्मारक कचहरी पहुंची। लोग लोक गीतों के जरिये भी भू-कानून और मूल निवास की मांग कर रहे थे।

Previous articleनरेन्द्रनगर डिग्री कॉलेज में छात्र संघ समारोह का किया गया आयोजन
Next articleचिकित्सा सेवा चयन बोर्ड से पहली बार प्रदेश को मिले 1376 नर्सिंग अधिकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here