नरेन्द्र सिंह की रिपोर्ट
कीर्तिनगर। सीडीएस जनरल बिपिन रावत के एयरक्रेश में शहीद होने की खबर से पूरा देश गमजदा है। उत्तराखण्ड सरकार ने उनके इस आकस्मिक निधन पर तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया। जगह पर शोक सभा आयोजित की गई जिसमें जनरल बिपिन रावज को श्रद्धांजलि दी गई। इसी सिलसिले में देवप्रयाग विधानसभा के भल्ले गांव बागवान में स्थित आम आदमी पार्टी कार्यालय में मोमबत्ती जलाकर सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
श्रद्धांजलि देने वालों में गणेश भट्ट प्रदेश उपाध्यक्ष यूथ विंग, धर्म सिंह चौहान संगठन मंत्री, पवन पूरी, ओम प्रकाश बलूनी, मनोज बडोनी, गुडडू चौहान, प्रवीण रतूड़ी,मिंटू पंवार, हैप्पी रावत, रामस्वरूप नौटियाल, मुकेश नौटियाल, संदीप लिंगवाळ, ठाकुर सिंह आदि शामिल रहे।
