देहरादून। पूरे देश और प्रदेश को झकझोर देने वाली अंकिता भण्डारी हत्याकाण्ड का खुलासा करने वाले पत्रकार आशुतोष नेगी अब आरोपियों के निशाने पर आ गये हैं। उनको अब धमकी भरे फोन आने लगे हैं। वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष नेगी के मुताबिक उनको कई अज्ञात नम्बरों से धमकी भरे फोन आ रहे हैं। उन्होंने जागो उत्तराखण्ड के फेसबुक के पेज उन अज्ञात नम्बरों को साझा किया जिनसे उनको धमकी भरे कॉल आये हैं।
आशुतोष नेगी ने कहा कि अब उनकी जान को खतरा हो सकता है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन-चार दिन से उनके घर के आस-पास संदिग्ध और अनजान लोग घूम रहे हैं। जागो उत्तराखण्ड के सम्पादक आशुतोष नेगी तथ्यात्मक रिपोर्ट के बाद ही अंकिता भण्डारी हत्याकाण्ड का खुलासा संभव हो सका है। और इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी सलाखों के पीछे हैं।
