Home उत्तराखंड बड़ी खबरः सोशल मीडिया में चर्चित अपर सचिव पर जालसाजी का एक...

बड़ी खबरः सोशल मीडिया में चर्चित अपर सचिव पर जालसाजी का एक और मुकदमा!

34
0

देहरादून। अभी हाल ही में सोशल मीडिया में चर्चित और उसके बाद माननीय सीजेएम न्यायालय से पुलिस जाँच के घेरे में आए अपर सचिव अरुणेंद्र सिंह चौहान और पर एक और मुकदमा आया है ।

उत्तराखंड शासन के रिटायर्ड गजेटेड अफसर जगदीश प्रसाद भट्ट ने बताया कि अरुणेंद्र सिंह चौहान पर उन्होंने सरकारी दस्तावेजों में हेराफेरी और जालसाज़ी की शिकायत माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश दिनांक 17.1.24 की प्रति के साथ उत्तराखंड सरकार के गृह सचिव को भेजी थी ।
गृह विभाग ने उक्त कम्प्लेंट पुलिस महानिदेशक को भेजी और पुलिस महानिदेशक में कंप्लेंट दर्ज करते हुए DIG के माध्यम जांच एसएसपी देहरादून को भेज और एसएसपी द्वारा थाना कोतवाली देहरादून को भेजी है जिस पर प्रबल संभावना जताई जा रही है कि भी FIR दर्ज हो सकती है।

देखिए शिकायत एवं आदेश :-

Previous article नकली पनीर गिरोह पर FDA की बड़ी कार्रवाई, 23 क्विंटल से अधिक नकली पनीर जब्त
Next articleवक्फ में पारदर्शिता, महिला नेतृत्व और राष्ट्रधर्म का बिगुल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here