देहरादून। शासन ने उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी को हटा दिया गया है। अब उनके स्थान में शासन में संयुक्त सचिव सुरेन्द्र सिंह रावत को यूकेएसएसएससी के सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।
कार्मिक विभाग में सचिव शैलेश बगोली के हवाले से जारी कार्यालय ज्ञाप के मुताबिक सुरेन्द्र सिंह रावत वर्तमान कार्यभार के साथ-साथ उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव अतिरिक्त जिम्मेदारी संभालेंगे।
गौरतलब है कि यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में सचिव संतोष बडोनी लगातार बेरोजगार संगठनों के निशाने पर है। पेपर लीक मामले की जांच एसटीएफ कर रही है। जिसमें अभी तकरीबन 17 गिरफ्तारियां हो चुकी है। जबकि एसटीएफ की तफ्तीश लगातार जारी है।
बताया जा रहा है कि पेपर लीक के इस मामले में कई सफेदपोश और राजनेताओं की भूमिका संदिग्ध है। प्रदेश की डीजीपी के मुताबिक मामले में तफ्तीश जारी है और ठोस सूबतों के आधार पर ही गिरफ्तारी की जा रही है। अभी हाल में उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष एस० राजू ने भी अपने पद से इस्तीफा दिया था। हालांकि बताया जा रहा है कि शासन ने अभी उनके इस्तीफे को मंजूर नहीं किया है।
