Home उत्तराखंड बड़ी खबरः यूकेएसएसएससी से सचिव संतोष बडोनी की छुट्टी, सुरेन्द्र सिंह का...

बड़ी खबरः यूकेएसएसएससी से सचिव संतोष बडोनी की छुट्टी, सुरेन्द्र सिंह का मिली जिम्मेदारी

66
0

देहरादून। शासन ने उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी को हटा दिया गया है। अब उनके स्थान में शासन में संयुक्त सचिव सुरेन्द्र सिंह रावत को यूकेएसएसएससी के सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।

कार्मिक विभाग में सचिव शैलेश बगोली के हवाले से जारी कार्यालय ज्ञाप के मुताबिक सुरेन्द्र सिंह रावत वर्तमान कार्यभार के साथ-साथ उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव अतिरिक्त जिम्मेदारी संभालेंगे।

गौरतलब है कि यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में सचिव संतोष बडोनी लगातार बेरोजगार संगठनों के निशाने पर है। पेपर लीक मामले की जांच एसटीएफ कर रही है। जिसमें अभी तकरीबन 17 गिरफ्तारियां हो चुकी है। जबकि एसटीएफ की तफ्तीश लगातार जारी है।

बताया जा रहा है कि पेपर लीक के इस मामले में कई सफेदपोश और राजनेताओं की भूमिका संदिग्ध है। प्रदेश की डीजीपी के मुताबिक मामले में तफ्तीश जारी है और ठोस सूबतों के आधार पर ही गिरफ्तारी की जा रही है। अभी हाल में उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष एस० राजू ने भी अपने पद से इस्तीफा दिया था। हालांकि बताया जा रहा है कि शासन ने अभी उनके इस्तीफे को मंजूर नहीं किया है।

Previous articleहोटल मैनेजमेंट कॉलेज टिहरी में प्रथम काउंसलिंग 16 तक
Next articleसीएम पुष्कर धामी हर घर तिरंगा अभियान में शामिल हुए, मंच गांव पहुंचकर ग्रामीणों का हौसला बढाया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here