Home उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने हरिद्वार में सीएम अंत्योदय निःशुल्क गैस रिफिल...

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने हरिद्वार में सीएम अंत्योदय निःशुल्क गैस रिफिल योजना का किया शुभारम्भ

107
0
#image_title

हरिद्वार। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने रविवार को देश राज फार्म हाउस हरिद्वार रोड लक्सर में आयोजित मुख्यमंत्री अन्त्योदय निःशुल्क गैस रिफिल योजना के शुभारम्भ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय का उल्लेख करते हुए कहा कि उनकी परिकल्पना अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का विकास करना था। उसी परिकल्पना को मूर्तरूप प्रदान करने की कड़ी में मुख्यमंत्री ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिये अन्त्योदय परिवारों को तीन निःशुल्क गैस रिफिल उपलब्ध कराने की घोषणा की थी, जिसे मूर्त रूप प्रदान करते हुए आज इस योजना का शुभारम्भ किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत 33 हजार 129 लाभार्थी लाभन्वित होंगे।

इस योजना के अन्तर्गत लाभान्वित होने वालों में भारती, रजिया, खुशवीरी, सावित्री, कमलेश, ज्ञानो, मन्नूकली, बीरी, बानों, शशीबाला, सर्वेश, सरोज आदि प्रमुख रहे।

इस अवसर पर हरिद्वार विधायक मदन कौशिक, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, जिला पंचायत राज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी मुकेश पाल सहित संबंधित पदाधिकारीगण व अधिकारीगण उपस्थित थे।

Previous articleरुद्रप्रयागः कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने किया सीएम अंत्योदय गैस रिफिल योजना का शुभारम्भ
Next articleसीएम धामी ने नकल माफियाओं को चेताया, कहा-भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ करने वालो की सम्पत्ति होगी जब्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here