चंपावत। जिला मुख्यालय चंपावत स्थित गोरलचोड़ मैदान में आगामी 13 अगस्त को रक्षाबंधन समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रस्तावित कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराए जाने हेतु गुरुवार को मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत ने विभिन्न जनप्रतिनिधियों एवम विभागीय अधिकारियों के साथ विकास भवन सभागार में बैठक की। बैठक में कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की।
उन्होंने मुख्यमंत्री के भ्रमण के दौरान कार्यक्रम स्थल में मंच निर्माण, पेयजल, सफाई आदि की व्यवस्था यथासमय दुरूस्त करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करने हेतु उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की। बैठक में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की विभिन्न व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई।
बैठक में अध्यक्ष नगरपालिका चंपावत विजय वर्मा, भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष निर्मला अधिकारी, नोडल अधिकारी मुख्यमंत्री केएस ब्रजवाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष एलएम कुंवर, क्षेत्र पंचायत सदस्य मुकेश महराना, सुंदर बोहरा, महेश पंगरिया, भाजपा नेता शंकर पांडेय,गोविन्द सामंत जिला विकास अधिकारी एसके पंत, ऐपीडी विमी जोशी, डीपीआरओ रामपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।
