Home उत्तराखंड रोजगार कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

रोजगार कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

193
0

धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय में महिंद्रा प्राइड क्लासरूम एवं नांदी फाउंडेशन के सौजन्य से आयोजित 6 दिवसीय रोजगार कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज समापन हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन सत्र में प्राचार्य प्रोफेसर उभान द्वारा उत्तम प्रदर्शन करने वाली तीन छात्रों को ट्रॉफी प्रदान की गई।

व्यक्तित्व विकास, समय प्रबंधन,संप्रेषण कौशल, नेतृत्व क्षमता, सॉफ्ट स्किल, लाइफ स्किल्स, समूह साक्षात्कार, प्रोफेशनल वैल्यूज, क्रिटिकल थिंकिंग इत्यादि के विषय में महिंद्रा प्राइट की मास्टर ट्रेनर रेनू शर्मा ने विस्तार से हैंडस ऑन ट्रेनिंग के माध्यम से छात्राओं को रोचक जानकारी प्रदान की।

प्रशिक्षण कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर संजय महर ने रोजगार कौशल हेतु छात्रों की अभिरुचि और नेतृत्व क्षमता पर प्रकाश डालते हुए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के महत्व के बारे में बताया।इस अवसर पर डॉ विजय प्रकाश, विशाल त्यागी, अजय पुंडीर, निकिता, प्रिया, ऋषिका इत्यादि मौजूद रही। कार्यक्रम में 32 छात्रों के बैच ने प्रतिभाग किया।

Previous article15वां आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम में मंत्री गणेश जोशी ने बतौर मुख्य अतिथि किया प्रतिभाग
Next articleदो दिवसीय कुमाऊं दौरे पर कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here