नरेन्द्रनगर। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर देहरादून के प्राचार्य प्रोफेसर सतपाल साहनी के गत दिवस आकस्मिक निधन होने पर आज धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय में एक शोक सभा का आयोजन कर मृतक आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया।
इससे पूर्व कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर राजेश के०उभान ने कहा कि मैंने व्यक्तिगत तौर से एक जिंदादिल परम सहयोगी मित्र को खो दिया है, वहीं उत्तराखंड उच्च शिक्षा विभाग ने एक कर्मठ ,व्यवहार कुशल और कर्मचारी शिक्षक एवं छात्रों के बीच में एक अद्भुत समन्वयक को खोया है। महा विद्यालय परिवार ने मृतक आत्मा की शांति एवं श्री चरणों में स्थान प्राप्त की प्रार्थना की।
