Home उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा बीजेपी सरकार पर बड़ा आरोप, कहा छोटे ठेकेदारों...

कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा बीजेपी सरकार पर बड़ा आरोप, कहा छोटे ठेकेदारों का उत्पीड़न कर रही है सरकार

51
0

देहरादून। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा प्रदेश में अवैध खनन का कारोबार चरम पर चल रहा है। अवैध खनन के नुकसान की भरपाई के लिये और बाहर से आने वाले ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से सरकार छोटे ठेकेदारों का दमन कर रही है।

उन्होंने कहा इस प्रदेश में अवैध खनन का कारोबार चरम पर चल रहा है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा राज्य की भाजपा सरकार छोटे और मझोले ठेकेदारों की कमर तोड़ने का काम कर रही है।

करण माहरा ने कहा भाजपा सरकार खनन की रॉयल्टी बढ़ाने में लगी हुई है. 2007 में भाजपा सरकार ने ₹37 रुपये पड़ने वाली रॉयल्टी को ₹34 कर दिया था. वहीं, 2017 में भाजपा की सरकार बनने के बाद इस रॉयल्टी को रेते में 197 रुपए, जबकि पत्थर में 194 रुपये कर दिया गया. ऐसे में प्रदेश के भीतर अवैध खनन के कारोबार के कारण रेवेन्यू के लॉस को ठेकेदारों से वसूला जा रहा है।

उन्होंने कहा एक घन मीटर पर रॉयल्टी लगभग 240 से 245 रुपए पड़ रही है। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा सरकार ने एक और फरमान जारी कर दिया है कि जो इस रॉयल्टी के कागजात जमा नहीं करेगा उस ठेकेदार को यह रकम 5 गुनी चुकानी पड़ेगी।

उन्होंने इसे गंभीर विषय बताते हुए कहा सरकार छोटे ठेकेदारों का उत्पीड़न करने में लगी हुई है। बाहर से आने वाले ठेकेदारों को फायदा देने के लिए व अवैध खनन के नुकसान की भरपाई करने के लिए छोटे ठेकेदारों का दमन किया जा रहा है।

कांग्रेस का सरकार पर आरोप है कि उत्तराखंड के छोटे ठेकेदारों को सरकार बर्बाद करने की कोशिश की जा रही है। कांग्रेस ने सरकार से इसे तत्काल प्रभाव से पुरानी व्यवस्था पर लाने की मांग उठाई है। उन्होंने डीपीडीओ और वीडीओ भर्ती घोटाले पर कहा कि सरकार को तत्काल प्रभाव से नैतिकता के आधार पर अपने मंत्रियों से इस्तीफे दिलवाने की बात भी कही।

Previous articleएसएमआर डिग्री कालेज में अमर बलिदानी श्रीदेवसुमन को दी गई श्रद्धांजलि
Next articleसेवायोजन विभाग को आउटसोर्स एजेंसी बनाने को वित्त और कार्मिक विभाग ने दी मंजूरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here