कोटद्वार। कोटद्वार नगर निगम के पार्षदों ने नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर निगम क्षेत्र में समान रूप में स्ट्रीट लाइट वितरित किये जाने की मांग की है।
पार्षद दुर्गापुर कमल सिंह ने बताया कि पिछले दिसम्बर में हुई बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया था कि ग्रामीण क्षेत्र से जो वार्ड निगम में शामिल किये गये है वहां 60-60 स्ट्रीट लाइट और नगर क्षेत्र के वार्डो में 10-10 स्ट्रीट लाइट वितरित किये जाएंगे। लेकिन प्रस्ताव के मुताबिक निगम क्षेत्र में स्ट्रीट लाइटों का वितरण नहीं किया जा रहा है।
उन्होंने नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंप कर प्रस्ताव के मुताबिक नगर क्षेत्र के वार्डों में 10 स्ट्रीट लाइट और ग्रामीण क्षेत्र के वार्डो में 60 स्ट्रीट लाइट वितरित किये जाने की मांग की है। इस दौरान नगर निगम के तमाम पार्षद मौजूद रहे।
