Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड तकनीकी विवि में काउंसिलिंग प्रक्रिया 26 अगस्त से

उत्तराखण्ड तकनीकी विवि में काउंसिलिंग प्रक्रिया 26 अगस्त से

99
0

देहरादून। उत्तराखण्ड तकनीकी विवि और उससे जु़डे प्रदेशभर के 93 संस्थानों व कालेजों में बीटेक द्वितीय वर्ष, बीफार्मा, बीएचएमसीटी, एमटेक, एमफार्मा, एमबीए, एमसीए, एलएलबी और एलएलएम सहित तमाम कोर्सो में दाखिले की काउंसिलिंग 26 अगस्त से शुरू हो जाएगी। विवि की काउंसिलिंग बोर्ड की मंगलवार को हुई बैठक में ये फैसला लिया गया।

कुलपति डा० ओंकार सिंह ने बताया कि 26 से 28 अगस्त तक काउंसिलिंग फीस जमा और च्वाइश भरी जा सकेगी। इसके बाद 29 अगस्त को सीट अलाटमेंट होगा जबकि 30 अगस्त से दो सितंबर तक छात्र संस्थान में रिपोर्ट करेंगे।

इसके बाद तीन सितंबर को ऑन स्पॉट काउंसिलिंग होगी। बीटेक प्रथम वर्ष के लिए काउंसिलिंग फीस व च्वाइश भरने की तिथि पांच से आठ सितंबर होगी। 27 सितम्बर को सीटें अलॉट होंगी। 28 सितंबर से एक अक्टूबर तक संस्थान में रिपोर्ट करना होगा। वहीं तीन से 13 अक्टूबर तक ऑन स्पाट काउंसिलिंग संस्थानों में होगी।

Previous articleप्रबंधन की बारीकियां सीखेंगे सीएमओ, आईआईएम काशीपुर में दिया जायेगा तीन दिवसीय प्रशिक्षण
Next article प्रो० उभान की अगुवाई में एसडीएम से मिला शिक्षकों का शिष्टमंडल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here