Home उत्तराखंड डीएवी के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय स्तर पर परचम फहराया

डीएवी के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय स्तर पर परचम फहराया

64
0

देहरादून। 4 और 5 अप्रैल 2025 को सरदार भगवान सिंह विश्वविद्यालय, बालावाला द्वारा आयोजित सरदार गुरचरण सिंह स्मृति 16वीं राष्ट्रीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में देशभर के शीर्ष विश्वविद्यालयों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में दिल्ली विश्वविद्यालय, भोपाल विश्वविद्यालय, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, लवली प्रोफेशनल विश्वविद्यालय, गोबिंद वल्लभ पंत विश्वविद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों सहित 150 से अधिक प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

इस राष्ट्रीय मंच पर डी.ए.वी. (पी.जी.) कॉलेज, देहरादून के छात्रों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उनका संस्थान न केवल शैक्षणिक गुणवत्ता के लिए जाना जाता है, बल्कि बौद्धिक और भाषिक कौशल में भी अग्रणी है।

कॉलेज की ओर से चार प्रतिभाशाली छात्रकृमहक भंडारी, शिवानी थपलियाल, अनन्या कुमार और प्रियांशु बलूनीकृने प्रतियोगिता में भाग लिया और चौंपियंस ट्रॉफी जीतकर पूरे कॉलेज का मान बढ़ाया। यह जीत केवल एक ट्रॉफी तक सीमित नहीं रही, बल्कि इसने कॉलेज की पहचान को राष्ट्रीय स्तर पर एक नई ऊंचाई प्रदान की।

हिंदी खंड में महक भंडारी ने प्रथम स्थान और शिवानी थपलियाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन दोनों विद्यार्थियों की सफलता ने यह प्रमाणित कर दिया कि डी.ए.वी. (पी.जी.) कॉलेज प्रतिभा को निखारने और मंच प्रदान करने में उत्कृष्टता हासिल कर चुका है।

इस ऐतिहासिक उपलब्धि को कॉलेज के इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय के रूप में देखा जा रहा है। पहली बार कॉलेज ने इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में इतने प्रभावशाली स्तर पर जीत हासिल की, जिससे कॉलेज की अकादमिक और सांस्कृतिक साख को बल मिला।

7 अप्रैल 2025 को इस शानदार उपलब्धि के उपलक्ष्य में कॉलेज के प्रबंधन मंडल द्वारा एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज परिसर में उत्सव जैसा माहौल रहा और हर कोने में छात्रों की इस ऐतिहासिक जीत की चर्चा थी।

समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. एस.के. सिंह ने की तथा उप-प्राचार्य प्रो. एस.पी. जोशी सहित सभी वरिष्ठ प्राध्यापकगण, शिक्षाकर्मी और छात्र-छात्राएं इस अवसर पर उपस्थित रहे। समारोह के दौरान विजयी छात्रों को प्रतीक चिह्न, प्रमाण पत्र और विशेष सम्मान प्रदान किया गया।

इस जीत ने न केवल चारों छात्रों को सम्मानित किया, बल्कि पूरे कॉलेज समुदाय को एकजुट कर गर्व की अनुभूति कराई। यह क्षण कॉलेज की विरासत में एक प्रेरणादायक उदाहरण के रूप में सदैव स्मरणीय रहेगा। छात्र-छात्राओं में मंत्राणा समिति के सहयोग की प्रशंसा की

यह उल्लेखनीय सफलता भविष्य के विद्यार्थियों को प्रेरणा देने के साथ-साथ डी.ए.वी. (पी.जी.) कॉलेज को राष्ट्रीय मंचों पर प्रतिनिधित्व करने हेतु और अधिक सशक्त बनाएगी। यह केवल एक प्रतियोगिता की जीत नहीं, बल्कि संस्थान के सामूहिक प्रयास, नेतृत्व, मार्गदर्शन और छात्र-संकल्प की जीत है। कार्यक्रम में आज इस अवसर पर प्रोफेसर देवना जिंदल, प्रोफेसर सविता रावत, प्रोफेसर रमेश शर्मा,डॉ पाठक, डॉ डी के गुप्ता प्रो त्यागी, मंत्रणा समिति की डॉक्टर ओनीमा शर्मा, नैना श्रीवास्तव डॉ अनूप मिश्रा डॉ रवि शरण सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे स

Previous articleछह अप्रैल से होगी दून में नौ दिवसीय मेले की शुरुआत
Next articleयात्रा मार्गों पर मजबूत हो स्वास्थ्य सुविधाएंः डॉ. धन सिंह रावत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here