Home उत्तराखंड देहरादूनः विधिक सेवा प्राधिकरण ने ‘बाल श्रम मुक्त’ अभियान चलाया

देहरादूनः विधिक सेवा प्राधिकरण ने ‘बाल श्रम मुक्त’ अभियान चलाया

23
0

देहरादून। मंगलवार को श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज, पटेल नगर, देहरादून में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून द्वारा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के दिशा निर्देशन में दो कैंपेन “बाल श्रम मुक्त उत्तराखंड” और “बाल विवाह मुक्त उत्तराखंड “ आरंभ की गई। बाल श्रम मुक्त उत्तराखंड कैंपेन दो दिनों तक चलाई जाएगी और बाल विवाह मुक्त उत्तराखंड कैंपेन तीन दिनों तक चलेगी।

इस अवसर पर स्कूल के बच्चों के साथ सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून, श्रीमती सीमा डुँगराकोटी द्वारा बातचीत की गई तथा उन्हें बाल श्रम और बाल विवाह अभियान के बारे में बताया गया कि यह दोनों ही गंभीर सामाजिक समस्याएं हैं, जो न सिर्फ कानून के खिलाफ हैं, बल्कि बच्चों के शारीरिक , मानसिक और सामाजिक विकास में भी बाधा डालते हैं। बाल विवाह व बाल श्रम ऐसी कुरीतियां है जो आज भी समाज में विद्यमान है, जिनके कारण बच्चों की शिक्षा छूट जाती है व उनके स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ता है। एक पढ़ा लिखा और आत्मनिर्भर बच्चा ही एक मजबूत समाज की नींव रख सकता हैं। इसलिए यदि हम अपने समाज, अपने प्रदेश, अपने देश को विकसित करना चाहते हैं तो हमें बाल श्रम और बाल विवाह जैसी कुरीतियों को दूर करना होगा।

इसके अतिरिक्त बच्चों को सोशल मीडिया का प्रयोग किस प्रकार से करना चाहिए तथा नशे के दुष्प्रभावों व पोक्सो एक्ट के संबंध में भी जानकारी दी गई।

स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती राजेश अरोड़ा के साथ मुलाकात कर स्कूल के बच्चों को इसी प्रकार के विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक करने के संबंध में बातचीत की गई। बच्चों द्वारा बाल विवाह व बाल श्रम विषय पर पोस्टर व पेंटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया गया। इसके पश्चात बच्चों के द्वारा बाल श्रम और बाल विवाह मुक्त उत्तराखंड के संबंध में रैली निकालकर आम जनता को इस संबंध में जागरूक किया गया और पैंफलेट भी वितरित किए गए।

सचिव महोदया द्वारा बताया गया कि आगामी तीन दिनों तक देहरादून, विकासनगर, ऋषिकेश, डोईवाला, मसूरी के ग्रामीण व दूरस्थ इलाकों में भी कई जगह पर पराविधिक कार्यकर्ताओं द्वारा इस संबंध में जगह-जगह शिविर लगाकर आम जनता को बाल श्रम और बाल विवाह के संबंध में जागरूक किया जाएगा। किसी भी व्यक्ति को बाल श्रम व बाल विवाह के संबंध में जानकारी मिलने पर वह इसकी सूचना पुलिस व संबंधित अधिकारी को दें तथा चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर इसकी शिकायत करें।

इस अभियान में पराविधिक कार्यकर्ता श्री उमेश्वर सिंह रावत उपस्थित रहे। उक्त विद्यालय के अध्यापकगण श्री कपिल गोगिया, श्री विजय शर्मा, श्रीमती अल्पी राणा, श्रीमती तनवी सिंह उपस्थित रहे। उक्त जागरूकता अभियान में 150 से अधिक विद्यार्थी सम्मिलित रहे एवं 250 से अधिक लाभार्थी रहे।

Previous articleज्योतिर्मठ के पुनर्निर्माण और सुरक्षा कार्यों की जिला प्रशासन ने कवायद की शुरू
Next articleथलीसैण उप जिला चिकित्सालय के निर्माण को 214 करोड़ स्वीकृत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here