Home उत्तराखंड नरेन्द्रनगर डिग्री कॉलेजः वाणिज्य विभाग में हुई परीक्षा पर चर्चा

नरेन्द्रनगर डिग्री कॉलेजः वाणिज्य विभाग में हुई परीक्षा पर चर्चा

157
0
#image_title

नरेन्द्रनगर। धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर के वाणिज्य विभाग के द्वारा आगामी सेमेस्टर परीक्षाओं की तैयारी हेतु छात्र छात्राओं से परीक्षा की तैयारी के संदर्भ में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में एम0कॉम0 प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के छात्र छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।

विभाग प्रभारी डॉ० राजपाल सिंह रावत के द्वारा छात्र-छात्राओं को कक्षाओं में 75 प्रतिशत उपस्थिति की अनिवार्यता के निर्देश दिए गए। विभाग की डॉ० नताशा के द्वारा आंतरिक परीक्षा प्रणाली के विषय में विस्तार से समझाया गया। डॉ० संजय कुमार ने छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय के परीक्षा पैटर्न के विषय में सरल शब्दों में जानकारी दी साथ ही डॉ० हिमांशु जोशी ने छात्र-छात्राओं से विभागीय परिषद के गठन के विषय में चर्चा की।

इस अवसर पर डॉ0 सोनिया ने छात्र-छात्राओं को परीक्षा में प्रश्न उत्तर की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया। कार्यक्रम का समापन छात्र छात्राओं के प्रश्नों के समाधान के साथ हुआ। कार्यक्रम का संचालन विभाग की डॉ० नताशा ने किया गया। इस अवसर पर वाणिज्य विभाग के सभी प्राध्यापको के अलावा पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के डॉ० विक्रम सिंह बर्त्वाल ,विशाल त्यागी व एम कॉम के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Previous articleमुख्य सचिव ने मोबाइल हैल्थ सुविधाएं और टेलीमेडिसिन को बढ़ावा देने को दिए निर्देश
Next articleपर्वतीय जनपदों को शीघ्र मिलेगा स्पेशलिस्ट डॉक्टरों का लाभ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here