देहरादून। डीएवी पीजी कालेज की शोध छात्रा सृष्टि मलिक को आज डॉक्ट्रेट की उपाधि प्रदान की गई। इतिहास विभाग में शोध छात्रा सृष्टि मलिक विषय ‘The Role Of Women in Environment Conservation in Uttarakhand (1970 -2015)’ को डॉक्टरेट की डिग्री प्रदान की गई। उन्होंने अपना ये शोध डीएवी पीजी कालेज के एसोसिएट प्रोफेसर डा० रवि शरण दीक्षित के निर्देशन में पूरा किया।
शोध छात्रा सृष्टि मलिक ने अपने शोध में पाया कि प्राचीन समय से ही महिलाओं की स्थिति पर्यावरण संरक्षण में प्रभावी रही है परंतु वर्तमान परिवेश में भारत में विशेषकर उत्तराखंड में महिलाओं ने 1970 के बाद के समय में पर्यावरण संरक्षण में अग्रणी भूमिका निभाई है। उनकी भूमिका पर विस्तृत चर्चा करते हुए शोध छात्रा ने कई नए आयाम और नई संभावनाओं को विकसित करने का प्रयास किया है जिस पर आगे चलकर और बड़े स्तर पर काम हो सकता है।
इस दौरान डा० रवि शरण दीक्षित, एसोसिएट प्रोफेसर, इतिहास विभाग, डीएवी पीजी कॉलेज, वाहृय परीक्षक के तौर पर प्रोफेसर वसुधा पांडे, लेडी श्री राम कॉलेज, दिल्ली, डॉ राजपाल नेगी विभागध्यक्ष एचएनबी गढ़वाल विवि, डा० विमलेश डिमरी, पत्रकारिता विभाग, डी०ए०वी० पीजी कालेज, और तमाम शोघ छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
