देहरादून। पर्वतजन के चर्चित पत्रकार राजेश पोल बहुगुणा और उनके सहयोग विजय रावत पर कोतवाली डालनवाला पुलिस ने जबरन वसूली का मुकदमा दर्ज किया है। ये दोनों पत्रकार पर्वतजन से जुड़े हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एहसान समूद निवासी 3 सी प्लेसमेंट वैली राजपुर रोड ने राजेश बहुगुणा और उनके सहयोगी विजय रावत पर जबरन वसूली का आरोप लगाया है। एहसान मसूद ने पुलिस को लिखी शिकायत में कहा कि उन्होंने एकता एवेन्यू लेन नम्बर 1 कैनाल रोड देहरादून में एक सम्पति खरीदी है। यह सम्पत्ति राजस्व अभिलेखों एवं नगर निगम अभिलेखों में विधिवत् उनके नाम पर दर्ज हो चुकी है। इस सम्पत्ति का गृहकर भी नगर निगम में जमा करा दिया गया है।
शिकायत कर्ता एहसान मसूद के अनुसार वह अपनी इस भूमि पर चाहरदीवारी का काम कर रहे थे। एहसान मसूद का आरोप है कि वहां मौके पर पर्वतजन के दो पत्रकार आये जिन्होंने अपना नाम राजेश बहुगुणा और विजय रावत बताया। एहसान मसूद की शिकायत के मुताबिक इन पत्रकारों ने उनकी इस जमीन को भूमि को विवादित बनाने की धमकी दी और जबरन पैसे की मांग करने लगे। पैसा ना देने पर अपने पोर्टल और अखबार में एहसान के खिलाफ दुष्प्रचार करने की धमकी दी।
एहसान हसन के मुताबिक राजेशा बहुगुणा और विजय रावत ने जबरन घुसकर उनकी सम्पत्ति की वीडियोग्राफी की और 27 दिसम्बर को 2020 को सोशल मीडिया पेज पर जमीन को बदनाम करने और शिकायतकर्ता एहसान को नुकसान पहुंचाने की नीयत से खबर प्रसारित कर दी।
एहसान हसन की इस शिकायत पर डालनवाला कोतवाली ने आरोपी पत्रकार राजेश बहुगुणा और उसके साथी विजय रावत के खिलाफ जबरन वसूली का मुकदमा दर्ज कर इस पर तफ्तीश शुरू कर दी है।
