Home उत्तराखंड होटल मैनेजमेंट कॉलेज टिहरी में प्रथम काउंसलिंग 16 तक

होटल मैनेजमेंट कॉलेज टिहरी में प्रथम काउंसलिंग 16 तक

59
0

नई दिल्ली। स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट कैटरिंग टेक्नोलॉजी एंड एप्लाइड न्यूट्रीशन संस्थान नई टिहरी में संचालित बीएचएमसीटी (बैचलर इन होटल मैनेजमेंट एवं कैटरिंग टैक्नोलॉजी) में चार वर्षीय पाठ्यक्रम और मास्टर इन होटल मैनेजमेंट के दो वर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए उत्तराखण्ड तकनीकी विश्वविद्यालय देहरादून के निर्देशों के अंतर्गत 16 अगस्त तक प्रथम काउंसिलिंग प्रक्रिया कराई जाएगी।

यह जानकारी देते हुए संस्थान के निदेशक डॉ० यशपाल नेगी ने बताया कि बीएचएमसीटी के चार वर्षीय पाठ्यक्रम में इच्छुक अभ्यर्थियों का इंटर पास होना अनिवार्य है।

ऐसे अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार और कोर्स के लिए पात्र पाए जाने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। वहीं मास्टर इन होटल मैनेजमेंट के दो वर्षीय पाठ्यक्रम में इच्छुक अभ्यर्थियों को बीएचएमसीटी अथवा स्नातक डिग्री के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।

उन्होंने प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थियों को सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक संस्थान में आवश्यक अभिलेखों जिनमें 10वीं, 12वीं की अंकतालिका, मूल दस्तावेजों के साथ संस्थान में उपस्थित होने की अपील की है। उन्होने बताया कि मोबाइल नं० 7668026784 पर भी प्रवेश के लिए सूचना ली जा सकती है।

Previous articleगोल्डन कार्ड की विसंगतियां दूर करने को डीजी हेल्थ की अध्यक्षता में छः सदस्यीय समिति गठित
Next articleबड़ी खबरः यूकेएसएसएससी से सचिव संतोष बडोनी की छुट्टी, सुरेन्द्र सिंह का मिली जिम्मेदारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here