देहरादून। पूर्व प्रदेश संगठन मंत्री कैलाश पंत ने रविवार को पथरिया पीर में भाजपा की ओर से आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भ किया। शिविर में मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं दवाइयां बांटी गई।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी चतुर्मुखी विकास के लिए समर्पित एवं प्रतिबद्ध है और समाजसेवी संगठन की तरह कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का उत्थान प्रधानमंत्री का सपना है।
इस दौरान पूनम नौटियाल, पार्षद सत्येंद्र नाथ, दिनेश चमन, जयंती समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे। शिविर की मुख्य आयोजक भारतीय जनता युवा मोर्चा की प्रदेश नेत्री भावना चौधरी रही।
