Home उत्तराखंड पूर्व मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भंग करने की...

पूर्व मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भंग करने की करी सिफारिश

77
0

देहरादून। धनोल्टी विधानसभा के सुरकंडा देवी में वृक्षारोपण के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का मसूरी में भाजपा कार्यकर्ताओं जोरदार स्वागत किया। भाजपा अध्यक्ष मोहन पटवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मसूरी के जेपी बैंड पर फूलो का गुलदस्ता देकर स्वागत किया।

इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में हुए पेपर लीक का मामला काफी गंभीर है। उन्होंने कहा कि हमारे योग्य बच्चों के भविष्य से खेलने का काम शॉर्टकट नीति अपनाने वाले लोग कर रहे हैं। चयन आयोग की एजेंसी को प्रभावित करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भी एक बार अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का गठन किया गया था। इस तरह के घोटालों के चते अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भंग करना पड़ा।

उन्होंने कहा कि अगर इस तरीके के घोटाला उत्तराखंड में हो रहा है तो सरकार को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भंग करने पर विचार करना चाहिये। उन्होंने कहा कि जो भी घोटाले में सम्मिलित है उस पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हाल में धनोल्टी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मां सुरकंडा देवी मंदिर के दर्शन के लिए गए थे जहां पर उन्होंने देखा कि मंदिर के आसपास के प्राकृतिक जल स्रोत है उस में जल की मात्रा काफी कम हो गई है जिसको लेकर सुरकंडा देवी के क्षेत्र में व्यापक वृक्षारोपण करने की आवश्यकता है। कल्पतरूं फाउंडेशन और देव भूमि विकास संस्थान के संयुक्त प्रयासों से 500 से अधिक पौधे रोपे जाएंगे जिसके देखभाल और संरक्षण का कार्य जियोलॉजिस्ट की टीम करेगे। जिससे कि भविष्य में क्षेत्र में पानी और हरियाली सुरक्षित रह सके।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि रिस्पना नदी को ऋषिपना नदी बनाए जाने का काम लगातार किया जा रहा है उनके कार्यकाल मे योजना को लेकर डीपीआर तैयार कर वन विभाग से भी अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर ली गई थी वही 21 सदस्यों का स्टाफ भी योजना के लिए नियुक्त किया जा चुका है।

योजना के लेकर ऋण लेने की प्रक्रिया चल रही हैं उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीरो कार्बन एनर्जी को खत्म करने में रिस्पना से ऋषिपना योजना का काफी महत्व है। उन्होंने कहा देहरादून की रिस्पना नदी को नया जीवन सौंग बांध के द्वारा दिया जायेगा और एक बार मिशन रिस्पना टू ऋषि पना के तहत रिस्पना नदी में पानी आयेगा।

Previous articleचम्पावतः लोहाघाट उप-चिकित्सालय की व्यवस्थाओं का डीएम ने लिया जायजा
Next articleटीबी मुक्त उत्तराखण्ड के लिये 16 अगस्त से चलेगा विशेष अभियान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here