Home उत्तराखंड पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र ने कैप्टन वाईपी ध्यानी की स्मृति में वितरित की...

पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र ने कैप्टन वाईपी ध्यानी की स्मृति में वितरित की छात्रवृत्ति

63
0

देहरादून। पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को श्रीमती भागीरथी ध्यानी मेमोरियल एजुकेशन सोसायटी द्वारा स्व. कै० वाई०पी० ध्यानी की पुण्य स्मृति में आयोजित ‘छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम’ में प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम का आयोजन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, नथुवावाला में आयोजन किया गया।

पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र स्व. ध्यानी की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उसके पश्चात मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति वितरित कर बच्चों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि स्व० ध्यानी के आदर्श और विचार सदैव हमें प्रेरणा देते रहेंगे।

उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति मिलने से विद्यार्थियों को आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है। इससे पठन-पाठन सुचारू रूप से चलता है और उन्हें शिक्षा से वंचित नहीं होना पड़ता है। उन्होंने छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले सभी मेधावी विद्यार्थियों को बधाई व शुभकामनाएं दीं।

Previous articleमुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना का हुआ शुभारम्भ, उदीयमान खिलाड़ियो को मिलेगी छात्रवृत्ति
Next articleकड़ाकोट पट्टी का खर्क नौगांव के ग्रामीण झेल रहे दैवीय आपदा का दंश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here