देहरादून। लंबे समय बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस हरक सिंह रावत मीडिया के सामने आये हैं. हरक रावत ने विधानसभा बैक डोर भर्ती घोटाले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने विधानसभा भर्ती को लेकर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल को घेरा है और उनके इस्तीफे की मांग की है।
उत्तराखंड विधानसभा बैक डोर भर्ती प्रकरण में तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष और वर्तमान कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे की मांग लगातार बढ़ती जा रही है. जहां एक ओर प्रदेश का युवा वर्ग प्रेमचंद अग्रवाल को मंत्रिमंडल के पद से हटाने की मांग कर रहा है वहीं, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने भी प्रेमचंद को लेकर बड़ा बयान दिया है।
हरक सिंह रावत ने कहा नैतिकता के आधार पर विधानसभा भर्ती घोटाला मामले में प्रेमचंद अग्रवाल को खुद ही इस्तीफा दे देना चाहिए. क्योंकि, प्रेमचंद अग्रवाल ने युवाओं का हक छीना है. यही नहीं, हरक सिंह रावत ने कहा कि ये उत्तराखंड का दुर्भाग्य हैं कि प्रेमचंद अग्रवाल अभी मंत्री बने हुए हैं।
