Home उत्तराखंड गोपेश्वरः निजी स्कूल के शिक्षक ने नाबालिग छात्रा के साथ की गंदी...

गोपेश्वरः निजी स्कूल के शिक्षक ने नाबालिग छात्रा के साथ की गंदी बात

108
0

गोपेश्वर। चमोली जनपद के ज़िला मुख्यालय गोपेश्वर से गुरु जैसे पवित्र पेशे को कलंकित करने वाली ख़बर सामने आ रही हैं। यहाँ मुख्यालय स्थित एक नामी प्राइवेट स्कूल के शिक्षक पर अपनी स्कूल की ही नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप लगा हैं। पीड़िता पक्ष की ओर से गोपेश्वर थाने में दी गई तहरीर के बाद आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर पुलिस ने बीती रात हिरासत में ले लिया था। जिसे आज न्यायालय के सम्मुख पेश किया जाएगा।

मिली जानकारी के मुताबिक गोपेश्वर नगर एक प्रतिष्ठित निजी स्कूल में अंग्रेजी विषय के शिक्षक देवेन्द्र चन्द्रवाल 52 साल पर अपने ही विद्यालय में अध्यनरत 11 वर्षीय नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप लगा हैं। बच्ची के अभिवावक ने उनकी नाबालिग पुत्री के साथ छेडखानी, गलत तरीके से छूने व गंदी गंदी बाते करने के संबंध में विद्यालय के शिक्षक देवेन्द्र चन्द्रवाल के विरुद्ध एक लिखित तहरीर दी गई। तहरीर के आधार पर थाना गोपेश्वर में अभियुक्त देवेन्द्र चन्द्रवाल के विरूद्ध मु.अ.सं.11/25 धारा 75 बीएनएस व 9/10 पोक्सो अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी शिक्षक को देर सांय ही गिरफ्तार कर लिया है।

गोपेश्वर थाने के थानाध्यक्ष विनोद चौरसिया ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी शिक्षक को बीतें सोमवार शाम को ही गिरफ्तार कर लिया गया था। शिक्षक के विरुद्ध बीएनएस की धारा 75 और 9/10 पॉक्सो एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया हैं।

Previous articleयात्रा मार्गों पर मजबूत हो स्वास्थ्य सुविधाएंः डॉ. धन सिंह रावत
Next articleद्वाराहाट: दर्जा मंत्री कैलाश पंत ने सक्रिय सदस्यता सम्मेलन में किया प्रतिभाग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here