Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड में स्वास्थ्य मेले का आयोजन, मरीजों को मिलेगी हर तरह की...

उत्तराखण्ड में स्वास्थ्य मेले का आयोजन, मरीजों को मिलेगी हर तरह की सुविधा

57
0

हरिद्वार। उत्तराखंड सरकार आगामी 18 से 25 अप्रैल के बीच प्रदेशभर में 115 जगहों पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन करने जा रहा है। स्वास्थ्य मेले में गोल्डन आयुष्मान के मरीजों की तमाम जांच की जाएगी। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने इसकी जानकारी दी।

स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर प्रेस क्लब हरिद्वार की नव गठित कार्यकारणी के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि 18 से 23 अप्रैल तक प्रदेश में 115 स्थानों पर स्वास्थ्य मेले आयोजन होगा। इस स्वास्थ्य मेले गरीब और उत्तराखंड के रहने वाले मरीजों को सभी सुविधाएं मिलेगी। स्वास्थ्य मेले में गोल्डन कार्ड भी बनाए जाएंगे।

स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि इन स्वास्थ्य मेलों का आयोजन ब्लॉक, नगर पालिका और नगर निगम मुख्यालयों पर किया जाएगा। स्वास्थ्य मेले में सांसद, विधायक और जिला पंचायत से सदस्य मुख्य अतिथि रहेंगे। उत्तराखंड में पहली बार 115 स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि सरकार हरिद्वार, पिथौरागढ़ और उधमसिंह नगर में नए मेडिकल कॉलेज खोलने जा रही हैं। अल्मोड़ा मेडिकल कालेज में सत्र शुरू हो चुका है। अब प्रदेशवासियों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में कोई दिक्कत नहीं आने वाली है।

Previous articleउत्तराखण्ड को मिले चार नए केन्द्रीय विद्यालय, जाने कहां बनेंगे ये विद्यालय
Next articleकेदानाथधाम में प्रशासन तैयारियों में जुटा, छह मई को खुलेंगे मंदिर के कपाट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here