Home Blog

नड्डा का वाइब्रेंट विलेज दौरा, वहां विकास को नई गति देने वाला : भट्ट

0

देहरादून । भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्री महेंद्र भट्ट ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा के उत्तराखंड प्रवास का स्वागत किया है। उन्होंने कहा, उनका पीएम मोदी की वाइब्रेंट विलेज नीति के तहत गूंजी और आदि कैलाश का यह दौरा सीमा क्षेत्रों के विकास को नई गति देने का काम करेगा।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा कल से दो दिवसीय प्रवास के तहत राज्य के पिथौरागढ़ पहुंचने वाले है। उनके वाइब्रेंट विलेज गूंजी और आदि कैलाश के दौरे को महत्वपूर्ण बताते हुए श्री भट्ट ने समस्त प्रदेशवासियों की तरफ से स्वागत किया है। साथ ही कहा, नड्डा जी का सीमावर्ती क्षेत्रों मैं पहुंचकर वहां चल रहे विकास योजनाओं की समीक्षा करना, इन प्रोजेक्टों की गति को तीव्र और प्रभावी बनाएगा। वहां के महिला स्वयं सहायता संस्थाओं द्वारा संचालित कार्यस्थलों में स्वास्थ्य मंत्री का भ्रमण, मातृ शक्ति का हौंसला बढ़ाने वाला होगा। ये हम सबका सौभाग्य है कि सीमावर्ती क्षेत्रों के विकास हेतु चलाई जा रही मोदी जी की वाइब्रेंट विलेज योजना का सर्वाधिक लाभ देवभूमि को मिल रहा है। पीएम मोदी स्वयं, समय समय पर सीमाओं को विकसित और सशक्त बनाने की अपनी इस नीति के अनुशार समीक्षा के लिए आते रहते हैं। ऐसे में एक के बाद एक, श्री नड्डा जी की तरह केंद्रीय मंत्रियों का भी वाइब्रेट विलेजों में आना यहां विकास कार्यों को नई गति देने का काम करता है।

इस प्रवास में केंद्रीय मंत्री नड्डा, कल 18 मई प्रातः सबसे पहले देहरादून के ज्योलीग्रांट हवाई अड्डे पहुंचेंगे, उसके बाद वह हेलीकॉप्टर से गुंजी पिथौरागढ़ जायेंगे। जहां वह वाइब्रेंट विलेज के अंतर्गत प्रस्तावित कार्यों का प्रस्तुतिकरण देखेंगे। वह गूंजी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण भी करेंगे। साथ ही वह ज्योलिंगकोंग से आदि कैलाश के दर्शन और महिला फेडरेशन द्वारा गूंजी में संचालित होम स्टे का भ्रमण करेंगे। वाइब्रेंट विलेज गूंजी में ही रात्रि प्रवास करने के बाद दूसरे दिन वे वाया देहरादून दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

कैफे संचालक की हत्या का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार, शूटर अभी भी फरार

0

ऋषिकेश। ऋषिकेश के निकट तपोवन स्थित डेक्कन वैली में कैफे संचालक नितिन देव की गोली मारकर हुई हत्या का मुनिकीरेती पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने नितिन देव की हत्या के षड्यंत्र में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि दो आरोपी अभी देहरादून की जेल में बंद है। गोली मारने वाले दो शूटर अभी फरार हैं। जिनकी तलाश में पुलिस यूपी और दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं। नितिन देव की हत्या में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।

बता दे कि आज मुनिकीरेती थाने में एसएसपी आयुष अग्रवाल पहुंचे। उन्होंने कैफे संचालक नितिन देव की हत्या के मामले में बताया कि 7 मई की रात को नितिन देव की हत्या दो शूटरों ने गोली मारकर की थी। जो वारदात के बाद स्कूटी से फरार हो गए थे। मामले को खोलने के लिए पुलिस के साथ एसओजी और साइबर सेल की टीम को सक्रिय किया गया। पुलिस टीम में सबसे पहले हत्या के कारण जानने की कोशिश की।

इसी कड़ी में पता चला कि ऋषिकेश निवासी विपिन नैय्यर की नितिन देव के साथ पुरानी रंजिश है। रंजिश की वजह विपिन नैय्यर के द्वारा नितिन देव के कैफे और रिसॉर्ट की तमाम विभागों में शिकायत करना है। रंजिश की एक और वजह भी सामने आई है। जिसके तहत विपिन को लगता था कि कुछ समय पहले पोक्सो एक्ट के मामले में जेल जाने की वजह भी नितिन देव रहा है।

इन दोनों कारणों से विपिन नैय्यर नितिन देव से बदला लेने की फिराक में था। इसलिए उसने जेल में बंद होने के दौरान कुख्यात अपराधी रामवीर सिंह से दोस्ती की और फिर उससे जेल में मिलने आने वाले साथियों के साथ मिलकर नितिन देव की हत्या की साजिश रची। रामवीर के साथी विमलेश ने अपनी पहचान के दो शूटर अरेंज करके विपिन नैय्यर को दिए। दोनों शूटर फर्जी पहचान पत्र के आधार पर डेक्कन वैली के फ्लैट में किराए पर रहने के लिए पहुंचे। जहां से रेकी करने के बाद शूटर होने नितिन देव को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।

फिलहाल पुलिस ने मूल रूप से बलिया के रहने वाले विमलेश को गिरफ्तार कर लिया है। शूटरों की पहचान कर ली गई है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम यूपी दिल्ली में अपना डेरा डाले हुए हैं। पुलिस से बचने के लिए विपिन नैय्यर पुराने मामले में अपनी जमानत तुड़वाकर वापस देहरादून की जेल चला गया है। जिससे कि पुलिस को उस पर शक ना हो। विपिन के साथ उसकी मदद करने वाला रामवीर भी जेल में बंद है। जिन्हें जल्दी ही रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। इस पूरे मामले में अहम भूमिका निभाने वाली पुलिस एसओजी और साइबर सेल की टीम को उत्तराखंड के डीजीपी ने हौसला अफजाई के लिए 50 हजार रुपए का इनाम दिया है।

बेकाबू कार गहरी खाई में गिरी, दो लोगों की दर्दनाक मौत

0

टिहरी। टिहरी के घनसाली भिलंगना ब्लॉक के ग्यारह गांव हिंदाव के अंथवाल गांव के पास एक कार बेकाबू होकर गहरी खाई में गिर गयी। इस हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई। घटना के बाद जहां गांव में मातम पसरा हुआ है।

जानकारी के मुताबिक ये हादसा अंथवाल गांव के पास हुआ। कार में तीन लोग सवार थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तुरंत घायलों को खाई से बाहर निकाला, और 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा, लेकिन रास्ते में ही दोनों सगे भाइयों की मौत हो गई। तीसरे घायल को अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद श्रीनगर बेस अस्पताल रेफर किया गया है। मृतकों की पहचान रमेश अंथवाल (शिक्षक) और उनके बड़े भाई चिंतामणि अंथवाल (सेवानिवृत फार्मासिस्ट) के रूप में हुई है।

भगवान ढूंढेंगे गायब फाइल, एक्शन ने कर्मचारियों से मंगवाएं दो मुट्ठी चावल

0

उत्तराखंड के लोहाघाट में पीडब्ल्यूडी का दफ्तर इन दिनों अनोखे कारण से चर्चा में है। यहां तैनात अपर सहायक अभियंता इंजी. जय प्रकाश की सेवा पुस्तिका फाइल गायब हो गई है और जब दफ्तर की तमाम कोशिशें नाकाम रहीं, तो अब चावल चढ़ाकर मंदिर में समाधान तलाशा जा रहा है।

दफ्तर से बाकायदा आदेश जारी कर सभी कर्मचारियों को 17 मई को अपने-अपने घर से दो मुट्ठी चावल लाने को कहा गया है, जिन्हें बाद में मंदिर में अर्पित किया जाएगा। माना जा रहा है कि ईश्वर का आशीर्वाद मिला तो फाइल अपने आप मिल जाएगी।

आदेश में लिखाः ष्फाइल का गायब होना ईश्वरीय विषय लगता है। 16 मई को अधिशासी अभियंता की ओर से जारी आदेश (संख्या 836/15) में कहा गया ‘कार्यालय में काफी खोजबीन के बाद भी सेवा पुस्तिका नहीं मिली। यह विषय मानसिक तनाव का कारण बन रहा है। अब सभी कार्मिक 2 मुट्ठी चावल लाकर मंदिर में चढ़ाएं ताकि ईश्वर न्याय करें।’

यह आदेश सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लोग कह रहे हैं अब आरटीआई से नहीं, भगवान भरोसे ही फाइल मिलेगी! सवाल बड़ा है कि जब सरकारी फाइलें ऐसे गायब हों, तो जवाबदेही कौन लेगा?
इस पूरे मामले में सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या सरकारी दस्तावेजों की सुरक्षा का कोई ठोस सिस्टम नहीं है? अगर एक इंजीनियर की सेवा पुस्तिका तक सुरक्षित नहीं है, तो आम जनता के रिकॉर्ड का क्या होगा?
पीडब्ल्यूडी जैसे विभाग में इस तरह की घटना होना अपने आप में चिंताजनक है। सवाल सिर्फ एक दस्तावेज का नहीं, बल्कि पूरे तंत्र की कार्यप्रणाली और जवाबदेही का है।

कार्यालय स्टाफ इस आदेश पर कुछ बोलने से बच रहा है, लेकिन अंदरखाने चर्चा गर्म है। कुछ लोग इसे आस्था का विषय बता रहे हैं, तो कुछ इसे सिस्टम की कमजोरी का पर्दाफाश मान रहे हैं।

फिलहाल देखना होगा कि 17 मई को मंदिर में चावल चढ़ाने के बाद फाइल लौटती है या नहीं। लेकिन इतना तय है कि ये मामला आने वाले दिनों में सरकारी कार्यालयों में कामकाज की शैली पर बड़ा सवाल बन सकता है।

दून डिफेंस ड्रीमर्स एकेडमी पर महिला ने लगाया वेतन ना देने का आरोप

0

देहरादून। दून डिफेंस ड्रीमर्स एकेडमी और आयोटा कैरियर एकेडमी कंपनी के मालिकान पर एक महिला ने वेतन ना देने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। इसको लेकर उक्रांद ने उप श्रम आयुक्त मधु चौहान को ज्ञापन दिया है।

महिला कर्मी के मुताबिक वह 01 अक्टूबर 2024 से 8 मार्च 2025 तक आयोटा करियर एकेडमी और दून डिफेंस ड्रीमर्स में कार्यरत् थी। समय पर वेतन ना मिलने के चलते महिला कर्मचारी ने मालिकान को अपना लिखित इस्तीफा सौंपा। लेकिन मालिकान की ओर से उन्हें महज तीन महीना का वेतन दिया गया। और बकाया वेतन जो कि कुल मिलाकर 60 हजार है अभी तक नहीं दिया गया। बकाया वेतन की मांग करने पर मालिकान की ओर से धमाकाया जा रहा है कि उसे किसी भी संस्थान में नौकरी नहीं करने देंगे।

हर तरफ से नाउम्मीद महिला ने उक्रांद से गुहार लगाई जिस पर उक्रांद नेता आशुतोष नेगी की अगुवाई में यूकेडी कार्यकर्ताओं उप श्रम आयुक्त से मिलकर इस मामले में कार्यवाई किये जाने के लिए ज्ञापन दिया।

गर्मी में पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर की गुणवत्ता पर सतर्क हुआ FDA

0

देहरादून। गर्मियों में तापमान में तेज़ी से वृद्धि और पर्यटन सीजन की शुरुआत को देखते हुए उत्तराखंड खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग पूरी तरह सतर्क हो गया है। राज्य भर में पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर और ठंडे पेय पदार्थों की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने और उनके उचित भंडारण के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

अपर आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ताजबर सिंह जग्गी ने बताया कि स्वास्थ्य सचिव व आयुक्त डॉ. आर. राजेश कुमार के निर्देश पर यह आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा, ‘गर्मी के मौसम में बाजार में पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर और अन्य ठंडे पेय पदार्थों की मांग में भारी वृद्धि होती है। लेकिन देखा गया है कि कई स्थानों पर इनका भंडारण खुले में और अनियमित तरीकों से किया जा रहा है, जिससे इनकी गुणवत्ता पर असर पड़ता है। इससे न केवल उत्पाद की शुद्धता प्रभावित होती है, बल्कि जनस्वास्थ्य पर भी गंभीर खतरा उत्पन्न होता है। विभाग को इस संबंध में लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थीं।’

डॉ. आर. राजेश कुमार, सचिव स्वास्थ्य एवं आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने कहा, ‘राज्य सरकार नागरिकों के स्वास्थ्य के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है। गर्मियों के इस संवेदनशील मौसम में खाद्य एवं पेय पदार्थों की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे नियमित रूप से निरीक्षण करें और यह सुनिश्चित करें कि बाजार में बिकने वाला पैकेज्ड पानी व शीतल पेय मानकों के अनुरूप हों। यदि कोई भी विक्रेता या आपूर्तिकर्ता नियमों की अवहेलना करता पाया गया तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।’

उन्होंने यह भी कहा कि उपभोक्ताओं से अपेक्षा है कि वे केवल प्रमाणित और लाइसेंसी उत्पादों का ही उपयोग करें और किसी भी प्रकार की अनियमितता की सूचना विभाग को दें।

विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि उपभोक्ताओं की सेहत सर्वाेपरि है और गर्मियों के इस संवेदनशील मौसम में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

आक्रोश में महिला कांग्रेस, मंत्री विजय शाह के पुतले का किया दहन

0

देहरादून। भारतीय सेना में कर्नल सोफिया कुरैशी पर मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के अमर्यादित टिप्पणी किए जाने के खिलाफ महिला कांग्रेस का आक्रोशित है। मंत्री विजय शाह के बयान की वजह से भाजपा की भी किरकिरी हो रही है। बीजेपी के मंत्री सोफिया कुरैशी से माफी मांगते हुए वीडियो में ठहाके लगाते हुए भी नजर आ रहे हैं।

बीजेपी मंत्री के बयान को सेना और महिलाओं का अपमान बताते हुए आज महिला कांग्रेस ने कनक चौक पर विजय शाह का पुतला जलाकर जमकर प्रदर्शन किया। महिला कांग्रेस ने तत्काल विजय शाह से इस्तीफा देने की मांग की है। महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा जिस तरह मध्य प्रदेश में भाजपा के मंत्री ने कर्नल सोफिया कुरैशी के लिये अभद्र टिप्पणी की है, उससे देश की महिलाओं में व्याप्त आक्रोश है।
महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा ऐसी महिला अधिकारी जो देश की सेवा कर रही हैं, उनके लिए ऐसी भाषा का उपयोग करना माफी योग्य नहीं है। ज्योति रौतेला का कहना है कि मध्य प्रदेश के मंत्री का ऐसा बयान भाजपा की मानसिकता को उजागर करता है। उन्होंने कहा विजय शाह ने इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करते हुए समुचे देश की महिलाओं और भारतीय सेना का अपमान किया है। उन्हें तुरंत अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए।

लाखामंडलः वृहद बहुउद्देशीय शिविर पहुंची 76 शिकायतें

0

देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में बुधवार को दूरस्थ क्षेत्र अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज लाखामंडल में वृहद बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर में ग्रामीणों ने 76 समस्याएं एवं शिकायत दर्ज की। जिलाधिकारी ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए अधिकांश का मौके पर ही समाधान किया तथा विभाग एवं शासन स्तर की समस्याओं का प्राथमिकता पर निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। शिविर में 591 से अधिक लोगों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, 15 आयुष्मान कार्ड, 01 दिव्यांग एवं अन्य प्रमाण पत्र मौके पर निर्गत करने के साथ ही क्षेत्रवासियों को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने शिविर में लगे स्टॉलों का निरीक्षण भी किया और जनता से विभागीय योजनाओं का लाभ उठाने का आवाहन किया।

जिलाधिकारी ने सभी समस्याएं और शिकायतें सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेकर समय पर उनका निस्तारण किया जाए। किसी भी स्तर पर कोई भी शिकायत अनावश्यक लंबित न रहे।

शिविर में ग्राम धौरा पुडिया, नाडा गढसार, लावडी, दतरोटा, गुठार, कांडोई, कांडी, चामागाथा, लाखामंडल आदि गांवों के ग्रामीणों ने सड़क, पेयजल, विद्युत, सिंचाई नहर, दैवीय आपदा में क्षतिग्रस्त संपत्तियों का निर्माण, जन्म प्रमाण पत्र, आर्थिक सहायता, प्रतिकर आदि से जुड़ी समस्याएं रखी।

लाखामंडल से नाडा और गोराघाटी से लाखामंडल मोटर मार्ग जगह जगह क्षतिग्रस्त होने से आवाजाही में हो रही समस्या और लाखामंडल से चकराता मोटर मार्ग का डामरीकरण करण न होने की समस्या पर लोनिवि के अधिकारियों ने बताया मोटर मार्ग सुधारीकरण की कारवाई चल रही है। कुन्ना डाटा मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त होने से बाग क्षति मुआवजे को 1 वर्ष से चक्कर काट रहे पीतांबर दत्त प्रकरण पीडब्ल्यूडी और डीएचओ को 10 दिन के भीतर जॉइंट रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। वही क्षेत्रवासियों ने लाखामंडल से चकराता तक रोडवेज बस लागाने और न्याय पंचायत रेगेऊ में कृषि बीज निवेश केंद्र स्थापित करने की मांग भी रखी। सिंचाई नहरों को लेकर क्षेत्रवासियों ने अधिकांश शिकायतों को देखते हुए जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता को तत्काल शिकायतों का निस्तारण कर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने एक-एक कर सभी समस्याएं सुनी और उनका निराकरण किया। शिविर में जिलाधिकारी ने कृषि विभाग के लाभार्थियों को 3 लाख 4 हजार के चेक वितरण भी किए।

शिविर में लगे आयुर्वेदिक एवं यूनानी स्टॉल पर 96, एलोपैथिक चिकित्सकों ने 495 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवा वितरण के साथ ही 15 आयुष्मान कार्ड और 01 दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाया गया।  समाज कल्याण द्वारा 10 वृद्धावस्था व 02 दिव्यांगजनों की पेंशन स्वीकृत, 05 यूडीआईडी, 30 वृद्धजनों को सहायक उकरण, 02 दिव्यांग व्हीलचेयर सहित कमर वेल्ट, नी बेल्ट आदि सहायक उपकरणों का वितरण किया गया। पंचायती राज विभाग द्वारा 23 परिवार रजिस्टर की नकल, 08 निरस्तीकरण प्रणाम पत्र, 08 राशन कार्ड निरस्तीकरण,19 नए राशनकार्ड के आवेदन लेने के साथ ही 17 जन्म-मृत्यु प्रणाम पत्र सहित 75 लोगों को लाभान्वित किया गया। राजस्व विभाग ने 10 आय, जाति, स्थाई प्रमाण पत्र निर्गत किए।

कृषि विभाग द्वारा 61 लोगों को पीएम किसान सम्मान निधि, कृषि यंत्र व रसायन और उद्योग विभाग द्वारा 31 लोगों औद्यानिक औजार, सब्जी बीज, कीटनाशक दवाइयां वितरित की गई। पशुपालन ने 25 पशुपालकों को पशु बीमारी की रोकथाम हेतु निःशुल्क दवा वितरित की गयी। सहकारिता विभाग ने 07, पर्यटन विभाग ने 09 लाभार्थियों तथा श्रम विभाग के माध्यम से 30 श्रमिको के श्रम कार्ड का पंजीकरण व नवीनीकरण किया गया। बाल विकास ने 06 महालक्ष्मी किट, 12 किशोरी किट व 09 बेबी किट का वितरण किया। पूर्ति विभाग ने राशन कार्ड संबधी 19 शिकायतों का निस्तारण तथा सेवायोजन ने 54 युवाओं की करियर्स काउंसलिंग और वन विभाग द्वारा वनाग्नि रोकथाम की जानकारी दी गई। इस दौरान विभागीय अधिकारियों ने विभागों के माध्यम से संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी। मंच संचालन लाखामंडल समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व बीडीसी सदस्य सुशील गौड द्वारा किया गया।

शिविर में उपाध्यक्ष जनजाति सलाहकार परिषद गीताराम गौड, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, संयुक्त मजिस्ट्रेट हर्षिता सिंह, एसडीएम सोहन सिंह रांगड, परियोजना निदेशक विक्रम सिंह, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मुनोज कुमार शर्मा, मुख्य शिक्षा अधिकारी वीके ढौंडियाल सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और बडी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

 “तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा” का किया गया भव्य आयोजन

0

देहरादून। सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में बुधवार को शौर्य स्थल चीड़बाग से गांधी पार्क तक भव्य “तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा” का आयोजन किया गया। यह यात्रा हाल ही में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा सफलतापूर्वक चलाए गए “ऑपरेशन सिंदूर” की ऐतिहासिक विजय को समर्पित रही। हजारों की संख्या में आमजन, पूर्व सैनिक, युवा वर्ग एवं मातृशक्ति ने तिरंगे के साथ पद यात्रा में भाग लिया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर शौर्य स्थल पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि भी दी।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर ऑपरेशन सिंदूर में भाग लेने वाले वीर सैनिकों, वायुसेना, नौसेना और सभी सुरक्षा बलों को नमन करते हुए कहा कि भारत ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि वह आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने में पूरी तरह सक्षम है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारत ने न केवल अपने वीर सपूतों की बहादुरी का प्रदर्शन किया, बल्कि आतंकवाद और उसके समर्थकों को यह स्पष्ट संदेश भी दिया कि नया भारत अब हर आतंकी कार्रवाई का जवाब उसी की भाषा में देगा। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि आज भारत किसी भी आतंकी चुनौती का मुँहतोड़ जवाब देने में सक्षम है और अब देश की सीमाओं की रक्षा अत्याधुनिक स्वदेशी तकनीक से की जा रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड वीर भूमि है, जहाँ का लगभग हर परिवार देशसेवा से जुड़ा है। उन्होंने प्रदेश के युवाओं से आह्वान किया कि वे सेना और सुरक्षा बलों के अनुशासन, शौर्य और राष्ट्रसेवा की प्रेरणा लेकर आगे बढ़ें। मुख्यमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक विजय के उपलक्ष्य में ‘तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा’ को प्रत्येक वर्ष मनाए जाने का आह्वान किया।

इस अवसर पर सैनिक कल्याण मंत्री श्री गणेश जोशी, राज्यसभा सांसद और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक,विधायक श्री खजान दास, श्री उमेश शर्मा काऊ, श्री बृज भूषण गैरोला, श्री भरत चौधरी, मेयर देहरादून श्री सौरभ थपलियाल, पूर्व राजसभा सांसद श्री तरुण विजय, भाजपा के प्रदेश महामंत्री श्री आदित्य कोठारी, महानगर अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ अग्रवाल, दर्जाधारी रजनी रावत, डॉ. देवेंद्र भसीन, श्री श्याम अग्रवाल मौजूद थे।

लापता युवक के मामले को लेकर एसएसपी से मिला यूकेडी का प्रतिनिधिमण्डल

0

देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल महानगर अध्यक्ष विजेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में नगर निगम देहरादून में कूड़ा उठाने एवं परिवहन करने के निविदा में अनुभव और ट्रैक्टर खरीदने की वैद्यता में शिथलीकरण करने के संबंध में मंगलवार को मुख्य नगर आयुक्त नमामि बंसल से मुलाकात की। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि हम पूर्व की भांति ही निविदा प्रकाशित करेंगे। नई शर्तों को हटाया जाएगा।

इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड के लोगों के लिए निविदा में भाग लेने के सभी विकल्प सभी विभागों को खोले जाने चाहिए तथा नए लोगों को निविदा में प्रतिभाग करने का अवसर दिया जाना चाहिए।

एक अन्य मामले में केंद्रीय महामंत्री बृजमोहन सजवान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय से एक मामला जिसमें की सीएमआई हॉस्पिटल में एक व्यक्ति पपेंद्र लाल पुत्र श्री बच्चू लाल निवासी देवर खरोदा थाना गोपेश्वर जिला चमोली का शहर में चोट लगने के कारण इलाज चल रहा था उनके परिजनों ने इलाज के लिए उन्हें 03 मई 2025 से अचानक लापता है। अस्पताल के सीसीटीवी कैमरा में भी उपरोक्त व्यक्ति हॉस्पिटल से बाहर जाते हुए दिखाई दे रहा है। जिसकी धारा चौकी में प्राथमिकी कर दी गई थी किंतु आज तक वह व्यक्ति नहीं मिल पाया है पर तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्यवाही करने के लिए अनुरोध किया गया।

प्रतिनिधि मंडल में केंद्रीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश उपाध्याय, निवर्तमान केंद्रीय युवा अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट, राजेश्वरी रावत, पंडित बिहारी लाल जगूड़ी, राजेंद्र प्रधान, मनोज कुमार, आर शंकधर,महेंद्र आदि उपस्थित रहे।