रामनगर। उत्तराखण्ड शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूटीईटी) के लिए आवेदन तिथि चार अगस्त तक बढ़ा दी गई है। परीक्षा 30 सितम्बर को होगी। विद्यालयी शिक्षा बोर्ड ने इसके लिए तैयारियां तेज कर दी है।
बोर्ड की सचिव डॉ० नीता तिवारी ने गुरूवार को बताया कि टीईटी प्रथम एवं द्वितीय में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं। पूर्व में आवदेन की तारीख एक जुलाई से 28 जुलाई तक रखी गई थी। अब आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर चार अगस्त कर दी गई है।
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 5 अगस्त तय की गई है। वहीं, इस साल यह परीक्षा 30 सितम्बर को कराई जाएगी। परीक्षा के लिए केन्द्रों का निर्धारण भी जल्द कर लिया जाएगा। पहली बार आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन की गई है।
देहरादून। पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने हंस फाउंडेशन के संस्थापक भोले जी महाराज के जन्मोत्सव पर उन्हें बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये भोले महाराज को शुभकामनाएं प्रेषित की और उनके स्वस्थ व दीर्घ जीवन की मंगल कामना की। वहीं प्रदेश में विभिन्न संगठनों और प्रबुध जनों ने भी भोले महाराज का जन्मोत्सव मनाया और उन्हें अपनी शुभकनाएं प्रेषित की।
हंस कल्चरल सेंटर के कोटद्वार स्थित कार्यालय में संस्था के संस्थापक भोले महाराज का जन्म दिन धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर निर्धन महिलाओं को वस्त्र और बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित की गई।
श्री भोले और माता मंगला के जन्मोत्सव सप्ताह पर हंस फ़ाउंडेशन ने सेवा भी सम्मान भी कार्यक्रम के तहत बुधवार को नगर क्षेत्र जोशीमठ के प्राथमिक विद्यालय रविग्राम के छात्र- छात्राओं के साथ जन्मोत्सव मनाया। जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में हंस फाउंडेशन की ओर से बच्चों को कापियां वितरित की गईं। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भी श्री भोले महाराज को जन्मोत्सव की हार्दिक बधाई देते हुए उनके दीर्घायु की कामना की।
उत्तराखंड परिवहन महासंघ एवं परिवहन व्यवसायियों ने हंस फाउंडेशन के संस्थापक भोले महाराज का जन्मदिन धूमधाम से मनाया। परिवहन व्यवसायियों ने केक काटकर खुशी का इजहार किया।
बुधवार को चारधाम यात्रा बस अड्डा परिसर में उत्तराखंड परिवहन महासंघ एवं परिवहन व्यवसायियों ने कार्यक्रम आयोजित किया।
कार्यक्रम के तहत परिवहन व्यवसायियों ने हंस फाउंडेशन के संस्थापक भोले महाराज के जन्मदिन पर केक काटा और एक-दूसरे को खिलाकर खुशी मनाई। महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय ने कहा कि फाउंडेशन द्वारा कोरोनाकाल में भी वाहन चालकों और परिचालकों की मदद की गई।
उत्तराखंड परिवहन महासंघ एवं परिवहन व्यवसायियों ने हंस फाउंडेशन के संस्थापक भोले महाराज का जन्मदिन धूमधाम से मनाया। परिवहन व्यवसायियों ने केक काटकर खुशी का इजहार किया।
माता मंगला जी और भोले महाराज का जीवन गरीबों की निस्वार्थ सेवा में समर्पित हैं। राज्य सरकार को भी हमेशा उनका सहयोग मिला है। माता मंगला ली व भोले महाराज समाज सेवा की भारतीय संस्कृति की महान परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं। जिससे लाखों लोगों के जीवन में रोशनी फैल रही हैं। वे हंस फाउंडेशन के जरिये स्वास्थ्य, शिक्षा व संस्कृति के क्षेत्र में कार्य करने के साथ ही आत्मनिर्भरता के लिए अनेक गांव को कृषि व बागवानी के क्षेत्र में स्वावलम्भी बनाने के लिए प्रभावी मदद दी जा रही है। कोरोना महामारी से लड़ने के लिए हंस फाउंडेशन ने फ्रंटलाइन वॉरियर्स की भूमिका निभाई।
देहरादून। जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने गुरूवार को तहसील सदर का औचक निरीक्षण करते हुए संचालित व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी अपना वाहन तहसील चौक पर रोककर वहां से पैदल ही तहसील परिसर पहुंची।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न पटलों का अवलोकन करते हुए कार्मिकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि तहसील कार्यालय में आने वाली शिकायतों/प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करें तथा पत्रावलियों का ठीक प्रकार से रख-रखाव करें ताकि तहसील कार्यालय में आने वाले लोगों को अनावश्यक कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़े। इस दौरान उन्होंने उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार सदर को तहसील में संचालित व्यवस्थाओं में सुधार लाने के निर्देश दिए।
बुधवार को सुबह 10 बजे जिलाधिकारी तहसील चौक से अपने वाहन से उतरकर पैदल ही अकेली तहसील पहुंची। उन्होंने तहसील के शिकायत पंजिका कक्ष से औचक निरीक्षण करते हुए उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार सहित अन्य कार्यालय कक्ष का औचक निरीक्षण करते हुए संचालित कार्य एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
तहसील परिसर में खतौनी कक्ष के बाहर खतौनी नकल लेने वाले लोगों से बातचीत करते हुए तहसीलदार को नियमानुसार नकल देने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि नकल दस्तावेज की दरों की सूची भी अंकित करें ताकि लोगों को सुविधा मिल सकें।
इसके बाद उन्होंने तहसीलदार कक्ष तथा अन्य स्टॉफ कक्षों का निरीक्षण करते हुए उपस्थित कार्मिकों से संपादित कार्यों के बारे में जानकारी ली। जबकि तहसीलदार न्यायालय कक्ष में निरीक्षण के दौरान कुछ अव्यवस्था पाई गई। जिस पर नाराजगी जाहिर करते हुए पेशकार को व्यवस्थाओं में सुधार लाने के कड़ी निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने तहसील कार्यालय परिसर में पहुंचे लोगों की समस्या को सुनते हुए तत्काल तहसीलदार एवं संबंधित पटल प्रभारी को निस्तारण करने के निर्देश दिए। वहीं जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार को तहसील कार्यालय परिसर में संपादित कार्यों के कक्ष के बाहर साइनबोर्ड एवं नेमप्लेट लगाने के निर्देश दिए। साथ ही कार्यालय परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पहुंचे लोगों की शिकायत सुनी तथा उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार को तहसील परिसर में सुव्यवस्था बनाये रखने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा कार्यालय में अपने कार्यों को पहुंचे लोगों की समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर नरेश चन्द्र दुर्गापाल, तहसीलदार सोहन सिंह रांगण उपस्थित रहे।
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को रेंजर्स कॉलेज ग्राउंड, देहरादून में नगर निगम देहरादून द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने पौध रोपण भी किया। देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा आईएसबीटी से जौलीग्रांट एयरपोर्ट एवं सहस्त्रधारा रोड के लिए संचालित 5 नई इलेक्ट्रिक बसों का फ्लैग ऑफ भी मुख्यमंत्री द्वारा किया गया।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 16 जुलाई को हरेला पर्व से 15 अगस्त 2022 तक प्रदेश में व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में युवा जिस ऊर्जा एवं उत्साह से भाग ले रहे हैं, देहरादून को क्लीन सिटी एवं ग्रीन सिटी बनाने में इसी प्रकार की ऊर्जा एवं उत्साह काम आएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने विरासत में हमें शुद्ध पर्यावरण दिया है, इसी तरह आने वाली पीढ़ियों को भी शुद्ध वातावरण मिले। इसके लिए पर्यावरण संरक्षण हम सबकी सामुहिक जिम्मेदारी है। राज्य सरकार द्वारा इकोलॉजी और इकोनॉमी को संतुलित करने की दिशा में लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। विकास के साथ प्राकृतिक संतुलन बना रहे, इसके लिए पर्यावरण एवं जल संरक्षण की दिशा में लगातार प्रयासों की जरूरत है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पिछले साल हरेला पर्व के अवसर पर उन्होंन मिलने वाले आगन्तुकों से अनुरोध किया था कि जो भी मिलने आ रहे हैं, फूल के बजाए उन्हें पौध भेंट करें। मुख्यमंत्री ने स्मार्ट सिटी के अंतर्गत संचालित 5 नई इलेक्ट्रिक बसों को इकोनामी और इकोलॉजी में संतुलन का उदाहरण बताया। उन्होंने कहा इन बसों के संचालन से लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा होगी एवं क्लीन सिटी ग्रीन सिटी के संकल्प को आगे बढ़ाएगा।
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि पौधारोपण के साथ ही प्रत्येक व्यक्ति को उसके रखरखाव एवं संरक्षण की जिम्मेदारी लेनी होगी। उन्होंने कहा कि सभी को जन्मदिन, शादी एवं विशेष अवसरों पर पौधरोपण जरूर करना चाहिए। हमारा प्रदेश हरियाली का प्रतीक है एवं प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर है। उन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आगामी 13 से 15 अगस्त को प्रत्येक घर में तिरंगा फहराने का भी आग्रह किया।
मेयर सुनील उनियाल गामा कहा कि हरेला पर्व के तहत चल रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम में नगर निगम द्वारा 100 वार्डों में वृक्षारोपण किया जायेगा एवं उनकी देखभाल भी की जायेगी। स्वच्छ एवं सुंदर दून के संकल्प के साथ देहरादून को प्लास्टिक मुक्त भी बनाया जा रहा है।
इस अवसर पर विधायक खजान दास, श्रीमती सविता कपूर, महानगर अध्यक्ष भाजपा सीताराम भट्ट, गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार, जिलाधिकारी सोनिका, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर, नगर आयुक्त देहरादून मनुज गोयल एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
देहरादून। सूबे में शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिये जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। जिसके तहत गर्भवती महिलाओं को आशाओं के माध्यम से सरकारी अस्पतालों में प्रसव कराने के लिये प्रेरित किया जायेगा। इस अभियान को सफल बनाने के लिये नर्सिंग स्टाफ एवं आशाओं को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा।
इसके साथ ही प्रदेश को वर्ष 2024 तक टीबी मुक्त करने के लिये 16 अगस्त से आगामी 15 दिनों तक जन जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। विभागीय अधिकारियों को इस संबंध में कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दे दिये गये हैं।
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने बुधवार को स्वास्थ्य महानिदेशालय देहरादून में विभाग की समीक्षा बैठक की। जिसमें उन्होंने राज्य में वर्तमान शिशु मृत्यु दर को प्रति 1000 पर 27 से घटाकर इकाई के अंक में लाने के लिये कार्य योजना तैयार करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये।
डॉ0 रावत ने कहा कि इसके लिये सर्वप्रथम आशाओं के माध्यम से गर्भवती महिलाओं को अस्तपालों में प्रसव कराने के लिये प्रेरित किया जायेगा, इसके साथ ही गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाएं एवं पौष्टिक आहार के बारे में भी जागरूक किया जायेगा।
संस्थागत प्रसव को और अधिक सुरक्षित बनाने के लिये प्रदेशभर के नर्सिंग स्टाफ को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा ताकि प्रदेश में वर्तमान शिशु मृत्यु दर को न्यूनतम किया जा सके। इसके साथ ही जिला चिकित्सालयों एवं मेडिकल कॉलेजों में 343 पिक्कू वार्ड एवं 119 निक्कू वार्ड की स्थापना की जा रही है।
जहां पर नवजात शिशुओं को किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या उत्पन्न होने पर तत्काल बेहत्तर उपचार दिया जा सके। स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 रावत ने राज्य को वर्ष 2024 तक टीबी मुक्त करने के लिये विशेष जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये हैं।
जिसके तहत आगामी 16 अगस्त से एक पखवाड़े तक प्रदेशभर में टीबी के प्रति जन जागरूकता अभियान चलाने के साथ ही टीबी रोगियों की पहचान भी की जायेगी। बैठक में प्रदेशभर में स्वीकृत 115 अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की स्थापना संबंधी कार्य प्रगति की समीक्षा की।
जिस पर अधिकारियों ने बताया कि 15वें वित्त आयोग के तहत प्रदेशभर में 115 अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर तथा 23 पॉली क्लीनिक स्वीकृत किये हैं, जिनकी स्थापना के लिये 81 करोड़ 57 लाख की धनराशि स्वीकृत कर टेंडर की प्रक्रिया गतिमान है।
बैठक में सचिव स्वास्थ्य राधिका झा, अपर सचिव स्वास्थ्य एवं मिशन निदेशक एनएचएम आर0 राजेश, महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ0 आशीष श्रीवास्तव, महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ0 शैलजा भट्ट, अपर सचिव अमनदीप कौर, अपर निदेशक शहरी विकास अशोक पाण्डे, निदेशक एनएचएम डॉ0 सरोज नैथानी, निदेशक डॉ0 मीतू शाह सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
देहरादून। धनोल्टी विधानसभा के सुरकंडा देवी में वृक्षारोपण के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का मसूरी में भाजपा कार्यकर्ताओं जोरदार स्वागत किया। भाजपा अध्यक्ष मोहन पटवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मसूरी के जेपी बैंड पर फूलो का गुलदस्ता देकर स्वागत किया।
इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में हुए पेपर लीक का मामला काफी गंभीर है। उन्होंने कहा कि हमारे योग्य बच्चों के भविष्य से खेलने का काम शॉर्टकट नीति अपनाने वाले लोग कर रहे हैं। चयन आयोग की एजेंसी को प्रभावित करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भी एक बार अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का गठन किया गया था। इस तरह के घोटालों के चते अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भंग करना पड़ा।
उन्होंने कहा कि अगर इस तरीके के घोटाला उत्तराखंड में हो रहा है तो सरकार को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भंग करने पर विचार करना चाहिये। उन्होंने कहा कि जो भी घोटाले में सम्मिलित है उस पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हाल में धनोल्टी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मां सुरकंडा देवी मंदिर के दर्शन के लिए गए थे जहां पर उन्होंने देखा कि मंदिर के आसपास के प्राकृतिक जल स्रोत है उस में जल की मात्रा काफी कम हो गई है जिसको लेकर सुरकंडा देवी के क्षेत्र में व्यापक वृक्षारोपण करने की आवश्यकता है। कल्पतरूं फाउंडेशन और देव भूमि विकास संस्थान के संयुक्त प्रयासों से 500 से अधिक पौधे रोपे जाएंगे जिसके देखभाल और संरक्षण का कार्य जियोलॉजिस्ट की टीम करेगे। जिससे कि भविष्य में क्षेत्र में पानी और हरियाली सुरक्षित रह सके।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि रिस्पना नदी को ऋषिपना नदी बनाए जाने का काम लगातार किया जा रहा है उनके कार्यकाल मे योजना को लेकर डीपीआर तैयार कर वन विभाग से भी अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर ली गई थी वही 21 सदस्यों का स्टाफ भी योजना के लिए नियुक्त किया जा चुका है।
योजना के लेकर ऋण लेने की प्रक्रिया चल रही हैं उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीरो कार्बन एनर्जी को खत्म करने में रिस्पना से ऋषिपना योजना का काफी महत्व है। उन्होंने कहा देहरादून की रिस्पना नदी को नया जीवन सौंग बांध के द्वारा दिया जायेगा और एक बार मिशन रिस्पना टू ऋषि पना के तहत रिस्पना नदी में पानी आयेगा।
चम्पावत। ’जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी द्वारा बुधवार को उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट का औचक निरीक्षण किया गया।’ निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिकित्सालय में मरीजों को दी जा रही चिकित्सीय सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की साथ ही उन्होंने चिकित्सालय में सभी वार्डों, चिकित्सा अधिकारियों के कक्षों, शौचालयों जन और औषधि केद्र का भी निरीक्षण किया।
’उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ जनता को गुणवत्ता के साथ मिले यह प्रशासन की मंशा है। मरीजों को दवा चिकित्सालय व जन औषधि केद्र से उपलब्ध कराई जाए।’
’निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिकित्सालय में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश सीएमएस को दिए।’ साथ ही जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिए कि चिकित्सालय में मरीजों के बैठने हेतु बैंचों व शेड का निर्माण करते हुए 2 दिन में बैंच लगाना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में आने वाले मरीजों, गर्भवती महिलाओं के बैठने हेतु स्थाई समाधान हेतु अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग को चिकित्सालय के दोनों भवनों के आगे टिनशेड का निर्माण करने हेतु शीघ्र प्रस्ताव तैयार करते हुए सीएमओ को जिला योजना में प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश।
इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय के शौचालय का निरीक्षण किया एवं शौचालय में पर्याप्त साफ-सफाई कराये जाने व अस्पताल की सफाई व स्वच्छता हेतु अतिरिक्त मानव संसाधन लगाने के भी निर्देश दिए। चंदन लैब द्वारा लैब का कचरा यू ही परिसर में फेंके जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हें चेतावनी दी तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका लोहाघाट को चंदन लैब का चालान करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि भविष्य में यदि चिकित्सालय में गंदगी व खामियां पाई जाती है तो चिकित्सालय का भी चालान किया जाएगा।
वैक्सीनेशन सेंटर के जर्जर भवन को देखते हुए जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग लोहाघाट को उक्त जीर्ण शीर्ण भवन को 15 दिन में निष्प्रयोजन घोषित कर रिपोर्ट उपलब्ध कराते हुए नए भवन का प्रस्ताव तैयार कर जिला योजनान्तर्गत प्रस्ताव रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को सुविधा हेतु सभी चिकित्सकों के कक्ष के बाहर तथा अन्य सुविधाओं के डिस्प्ले बोर्ड लगाने के साथ ही अतिरिक्त सफाई व आवश्यक मेडिकल कर्मचारी तैनाती के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि चिकित्सालय में खाली स्थान का पूर्ण सदुपयोग किया जाय,वर्तमान में आपात कालीन कक्ष में संचालित जन ओषधि केन्द्र को तत्काल हटाते हुए निर्धारित स्थल पर ही जनऔषधि केन्द्र को खोला जाय।
इस दौरान चिकित्सालय परिसर में होम्योपैथी चिकित्सक कक्ष के बाहर खड़े निजी वाहनों को तत्काल परिसर से बाहर हटाने के निर्देश प्रभारी थानाध्यक्ष को दिए।
निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा, उपजिलाधिकारी लोहाघाट रिंकू बिष्ट, मुख्य चिकित्साधिकारी केके अग्रवाल, अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग केके जोशी, चिकित्सा अधीक्षक लोहाघाट डॉ जुनैद कमर, ईओ नगर पालिका मोहम्मद इस्लाम समेत अन्य मौजूद रहे।
श्रीनगर (गढ़वाल) केंद्र सरकार के राष्ट्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2022 प्रतियोगिता में हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के बी.टेक. कंप्यूटर सांइस एंड इंजीनियरिंग तथा इर्न्फाेमेंसन टैक्नलॉजी विभाग के छात्र-छात्राओ का चयन हुआ है।
प्रतियोगिता में देशभर के स्कूलों-कॉलेजों की टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें विश्वविद्यालय के बी.टेक. कंप्यूटर सांइस एंड इंजीनियरिंग तथा इर्न्फाेमेंसन टैक्नलॉजी की ‘कोडगार्ड टीम’ द्वारा बी टेक र्प्रथम वर्ष की छात्रा अन्वेषा चक्रवर्ती के नेतृत्व में टीम द्वारा प्रतिभाग किया गया।
प्रो वाई पी रैवानी और डॉ वरूण बर्थवाल के नेतृत्व में तैयार हुए प्रोजेक्ट में टीम द्वारा देश में मजदूरों और बेरोजगारों की स्थिति का अध्ययन और समाधान विषय पर प्रोजेक्ट तैयार किया गया तथा अपनी प्रस्तुति में टीम द्वारा बताया गया कि कैसे देश में मजबूरों और बेरोजगारों की स्थिति का सटीक अध्ययन करके भारत सरकार के समक्ष उचित समाधान की दिशा में काम किया जा सकता है।
इस टीम के कार्यों को आयोजकों द्वारा सराहा गया तथा इसे सरकार की आत्मनिर्भर भारत जैसे योजनाओं के लिए मद्दगार बताया गया। गढ़वाल विश्वविद्यालय की इस टीम में बी.टेक. प्रथम वर्ष के सदस्य छात्र-छात्राओं में रवि कुमार, दिव्या सानवी, अमन कुमार प्रसाद, रूपेश मिश्रा एवं विवेक त्यागी शामिल रहे वहीं बी. टेक विभााग के अन्य छात्र-छात्राओं का इस प्रोजेक्ट में विशेष सहयोग रहा।
केंद्र सरकार के स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2022 कार्यक्रम में चयनित होकर छात्र छात्राओं ने विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ाया है जिसके लिए विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो अन्नपूर्णा नौटियाल ने छात्र-छात्राओं और विभाग के समस्त शिक्षकों को बधाई दी।
विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो एमएस नेगी, संकायध्यक्ष प्रो वाई पी रैवानी, डॉ वरूण बर्थवाल समेत विश्वविद्यालय के विभिन्न पदाधिकारियों ने छात्र-छात्राओं की कड़ी मेहनत को सराहा और अन्तिम दौर की प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी।
देहरादून। एसजीआरआर विश्वविद्यालय में 23बीं कारगिल विजय दिवस की पुण्यतिथि पर शहीदों को याद किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर यू एस रावत, रजिस्ट्रार डॉ दीपक साहनी, आइक्यूएसी डायरेक्टर डॉक्टर कुमुद सकलानी, डीन रिसर्च डॉक्टर लोकेश गंभीर, एग्जाम कंट्रोलर डॉक्टर संजय शर्मा, एनसीसी अधिकारी डॉक्टर खिलेंद्र सिंह, लेफ्टिनेंट अनुष्का काला, डॉ प्रियंका ने दीप प्रज्वलित किया तथा पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर यू एस रावत ने एनसीसी कैडेट्स को एकता और अनुशासन के महत्व के बारे में बताया तथा इस कार्यक्रम को वृहद स्तर पर करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन कैडेट आशुतोष शर्मा तथा सीनियर अंडर ऑफिसर साक्षी द्वारा किया गया।
देहरादून। राज्य में कौशल विकास व सेवायोजन विभाग जल्द आउटसोर्स एजेंसी के रूप में काम करेगा। इस विभाग को आउटसोर्स एजेंसी बनाने के प्रस्ताव को वित्त और कार्मिक विभाग की मंजूरी मिल गई है।
इसके बाद अब प्रस्ताव को न्याय विभाग की मंजूरी के लिए भेजा गया है। न्याय विभाग की मंजूरी के बाद जल्द यह प्रस्ताव कैबिनेट के सामने रखा जाएगा और फिर आदेश जारी होने के बाद नई आउटसोर्स एजेंसी अस्तित्व में आ जाएगी।
राज्य में कर्मचारियों की आउटसोर्स नियुक्ति के लिए अभी उपनल और पीआरडी दो आउटसोर्स एजेंसिया है। उपनल के जरिए पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों को आउटसोर्स नियुक्ति दी जाती है जबकि पीआरडी के जरिए पीआरडी जवानों के साथ ही कई विभागों को विभिन्न श्रेणी के आउटसोर्स कर्मचारी उपलब्ध कराने का काम किया जाता है।
लेकिन पीआरडी के पास मजबूत ढांचा नहीं है और सभी प्रकार के कर्मचारी भी इस एजेंसी के जरिए उपलब्ध नहीं हो पा रहे है। जबकि राज्य में बेरोजगारों का प्रशिक्षित करने का कार्य कौशल विकास विभाग करता है।