Home Blog Page 194

मुख्यमंत्री की अगुवाई में पत्रकार कल्याण कोष की बैठक सम्पन्न

0

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मंगलवार को सचिवालय में पत्रकार कल्याण कोष की बैठक आयोजित की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि पत्रकार कल्याण कोष (कारपस फंड) में 02 करोड़ रूपये की वृद्धि की जायेगी। पत्रकार को दी जाने वाली पेंशन का नाम मुख्यमंत्री पत्रकार पेंशन योजना करने के साथ ही इसकी नियमावली में भी सरलीकरण किया जाए।

पत्रकारों एवं उनके आश्रितों को कारपस फण्ड के मूलधन से अर्जित ब्याज की धनराशि से आर्थिक सहायता दी जाती है एवं वयोवृद्ध पत्रकारों को प्रतिमाह पेंशन की धनराशि दी जाती है। बैठक में 18 प्रकरणों पर चर्चा की गई जिसमें से 16 प्रकरण आर्थिक सहायता से संबंधित एवं 02 प्रकरण पेंशन से संबंधित थे।

मंगलवार को बैठक में पत्रकार कल्याण कोष से पत्रकार आश्रितों एवं गंभीर बीमार पत्रकारों के लिए 36 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिन प्रकरणों में अभी आवेदन पत्र पूर्ण नहीं हैं, उन्हें आवेदन पत्र पूर्ण करने का एक बार मौका और दिया जाए।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पत्रकारों के हितों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार उन्हें हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है। वे पत्रकारों की समस्याओं से अवगत हैं, उनका प्रयास है कि इन समस्याओं का तेजी से निराकरण किया जाए।

उन्होंने सूचना विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिये कि पत्रकारों के कल्याण की ठोस योजना बनाई जाए। पत्रकारों के दुर्घटना बीमा के लिए भी उचित समाधान निकाला जायेगा। वयोवृद्ध पत्रकारों को को दी जाने वाली मासिक धनराशि को 05 हजार रूपये से बढ़ाकर 08 हजार रूपये किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के इस तरह की बैठकें आगे भी आयोजित की जायेंगी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 2025 में उत्तराखण्ड राज्य स्थापना की रजत जयंती मनायेगा। 2025 तक उत्तराखण्ड को हर क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों में लाने के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है। सभी विभागों को 2025 तक का रोडमैप बनाने एवं कार्यों को धरातल पर लाने को कहा गया है।

सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने में मीडिया की अहम भूमिका होती है। आम जन तक सरकार की सभी उपलब्धियों एवं जन कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने की सूचना विभाग की बड़ी जिम्मेदारी है। यह सुनिश्चित किया जाए कि मीडिया से बेहतर समन्वय के साथ सरकार की सभी उपलब्धियां विभिन्न माध्यमों से आम जन तक पहुंचे।

समिति के गैर सरकारी सदस्यों रमेश पहाड़ी, त्रिलोक चन्द्र भट्ट एवं योगेश भट्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पत्रकारों के कल्याण के सार्थक कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि राज्य के पत्रकारों के हितों के लिए और भी महत्वपूर्ण कदम उठाये जायेंगे। पत्रकार कल्याण कोष से पत्रकारों को मुख्यमंत्री द्वारा अभी तक 01 करोड़ 20 लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।

इस अवसर पर विशेष प्रमुख सचिव सूचना अभिनव कुमार, सूचना महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान, अपर निदेशक डॉ. अनिल चंदोला, संयुक्त निदेशक श्री के.एस. चौहान उपस्थित थे।

आईएएस आर राजेश कुमार बनाये गये स्वास्थ्य विभाग में प्रभारी सचिव

0

देहरादून। आईएएस आर०राजेश कुमार को शासन की ओर से नई जिम्मेदारी दे दी गई है। आर०राजेश कुमार को चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का प्रभारी सचिव बनाया गया है। साथ ही आईएएस आर० राजेश कुमार को नागरिक उड्डयन और एनएचएम के निदेशक की भी जिम्मेदारी दी गई है। वे एनएचएम के निदेशक के तौर पर काम करेंगे।

बता दें हाल ही में राजेश कुमार को देहरादून के जिलाधिकारी के पदभार से मुक्त किया गया था। उनकी जगह सोनिका को देहरादून का डीएम बनाया गया है। आर राजेश कुमार को 2021 में देहरादून का डीएम बनाया गया था। आईएएस अधिकारी डॉ० आर० राजेश कुमार मूलतः तमिलनाडु से आते हैं और 2007 बैच के अफसर हैं।

आर० राजेश कुमार की शुरुआती पढ़ाई दक्षिण भारत में ही हुई। उसके बाद उन्होंने चेन्नई के एक विश्वविद्यालय से विज्ञान विषय से स्नातक और इसके बाद स्नातकोत्तर की परीक्षा पास की। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने सिविल सर्विसेज की तैयारी शुरू की।

साल 2007 में उनका चयन सिविल सर्विसेज के लिए हुआ। तब उन्होंने उत्तराखंड कैडर को सलेक्ट किया। आईएएस डॉ० आर० राजेश कुमार के पास पहाड़ी क्षेत्रों में काम करने का लंबा अनुभव है। उन्होंने उत्तराखंड के दूरस्थ जिले उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ में जिलाधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दी हैं।

इस दौरान वो लोगों की समस्याएं जानने के लिए कई क्षेत्रों में पैदल भी गए हैं। पिथौरागढ़ में उन्होंने ग्रामीणों तक पहुंचने के लिए गुंजी गांव का पैदल दौरा भी किया। आर०राजेश कुमार सिविल एविएशन, पेयजल और कौशल विभाग जैसे महत्वपूर्ण विभागों में अहम भूमिका निभा चुके हैं।

उत्तराखण्ड में राष्ट्रपति चुनाव सम्पन्न, 67 विधायकों ने किया मतदान

0

देहरादून। उत्तराखंड में राष्ट्रपति चुनाव संपन्न हो गया है। राष्ट्रपति चुनाव संपन्न होने के बाद बैलेट बॉक्स को विशेष विमान से दिल्ली भेजा गया। प्रदेश के 70 विधायकों में से 67 विधायकों ने राष्ट्रपति चुनाव में मतदान किया। कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास और कांग्रेस के विधायक तिलक राज बेहड़ बीमार होने के कारण वोट डालने विधानसभा नहीं पहुंच पाये। बदरीनाथ विधानसभा से कांग्रेस विधायक राजेंद्र भंडारी ने भी राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान नहीं किया।

देहरादून विधानसभा में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान हुआ। सुबह मतदान शुरू होते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपना वोट डाला। वोट डालने के बाद सीएम धामी ने कहा उत्तराखंड से एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू की बड़ी जीत हो रही है और वोटिंग महज औपचारिकता है। बता दें कि 21 जुलाई को मतगणना की तारीख निर्धारित है। चुनाव में सांसदों के अलावा विभिन्न राज्यों के विधायक अपने मतों का प्रयोग कर रहे हैं।

सीएम धामी के साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भी वोट डाला। इसके बाद कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, सतपाल महाराज, धन सिंह रावत, बिशन सिंह चुफाल ने मतदान किया। बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद और सरवत करीम अंसारी भी वोट डालने पहुंचे। इसके अलावा कांग्रेस के 17, बसपा के दो और दो निर्दलीय विधायकों ने भी राष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग की।

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विधानसभा में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। मतदान स्थल पर मोबाइल फोन, वायरलेस सेट और कैमरा ले जाना प्रतिबंधित रहा। मतदान के पहले निर्वाचन आयोग की ओर से तैनात पर्यवेक्षक एलएच चांगसांग ने विधानसभा भवन में मतदान स्थल, स्ट्रांग रूम की सुरक्षा और मतदान व्यवस्था का निरीक्षण किया।

टिहरीः शहीद प्रवीण सिंह गुंसाई के परिजनों से मिले मुख्यमंत्री पुष्कर धामी

0

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत जनपद टिहरी गढ़वाल तहसील घनसाली के जाख नैलचामी पहुंचे। मुख्यमंत्री जी ने अमर शहीद प्रवीण सिंह गुसांईं के पैतृक आवास ग्राम पुंडोली (हडियाणा) टिहरी गढ़वाल पहुँचकर शहीद के परिजनों से भेंट कर उन्हें सांत्वना दी।

मुख्यमंत्री ने शहीद प्रवीण सिंह गुसांईं के पिताजी प्रताप सिंह गुसाईं एवं माताजी दीपा देवी को धैर्य बांधते हुए हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया। कहा कि वीर सैनिक प्रवीण सिंह देश सेवा के लिए शहीद हुए हैं, उनका नाम इतिहास के पन्नो पर सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा।

मुख्यमंत्री ने जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी टिहरी गढ़वाल से शहीद प्रवीण सिंह के सर्विस देयकों के भुगतान के संबंध में जानकारी प्राप्त की। विधायक घनसाली शक्ति लाल शाह ने उ.प्र.विद्यालय पुंडोली का उच्चीकरण करने, खेल मैदान एवं अस्पताल का सौदर्यकरण शहीद के नाम से करने की अपेक्षा की गई।

गौरतलब है कि 02 जून, 2022 को जम्मू कश्मीर के शोपिया जिले में पतिलुहलान और छोटीपुरा के बीच सेंधाऊ बाजार में आतंकियों की धर पकड़ के लिए चलाए जा रहे सर्च आपरेशन के दौरान 15वीं गढ़वाल राइफल के वीर सैनिक प्रवीण सिंह शहीद हुए थे।

इस मौके पर वन मंत्री सुबोध उनियाल, विधायक घनसाली शक्ति लाल शाह, जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सौरभ गहरवार, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अपर जिला मजिस्ट्रेट रामजी शरण शर्मा, उप जिला मजिस्ट्रेट प्रतापनगर प्रेम लाल, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी टिहरी गढ़वाल ले.क. जीएस चन्द (अ.प्रा.), ग्राम प्रधान किशन वेदपाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

उत्तरांचल प्रेस क्लब की स्मारिका का सीएम धामी ने किया विमोचन

0

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में उत्तरांचल प्रेस क्लब की स्मारिका का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की बहुपयोगी जानकारी के साथ ही सरकार द्वारा किये जा रहे महत्वपूर्ण कार्यों की जानकारी को आमजन तक स्मारिका के माध्यम से पहुंचाने का सराहनीय प्रयास किया गया है।

उत्तरांचल प्रेस क्लब के अध्यक्ष जितेंद्र अंथवाल ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि क्लब की अर्द्धवार्षिक स्मारिका को नई विधानसभा के गठन के मद्देनजर सरकार, विधायकों व पत्रकारों समेत महत्वपूर्ण फोन नंबर को शामिल करते हुए बहुपयोगी डायरेक्टरी का स्वरूप दिया गया है। इसमें उत्तराखंड और इसके जनपदों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां, तीज त्योहारों व क्लब की गतिविधियों आदि को भी शामिल किया गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री को प्रेस क्लब में आयोजित संवाद कार्यक्रम के लिए आमंत्रित भी किया।

इस अवसर पर उत्तराचंल प्रेस क्लब के महामंत्री ओपी बेंजवाल, स्मारिका के संपादक दिनेश कुकरेती, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनमोहन शर्मा, कोषाध्यक्ष नवीन कुमार, पूर्व अध्यक्ष नवीन थलेड़ी, चेतन गुरूंग, देवेन्द्र सती, उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र कण्डारी व प्रेस क्लब मसूरी के पूर्व अध्यक्ष शूरवीर भंडारी, हरीश कोठारी आदि उपस्थित थे।

 ‘नेशनल खेलो मास्टर्स गेम्स’ की विजेता टीमों को मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने किया सम्मानित

0

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में नेशनल खेलो मास्टर्स गेम्स की स्वर्ण और कांस्य पदक विजेता फुटबाल खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी खिलाड़ियों को उनके अच्छे खेल प्रदर्शन के लिए बधाई दी। ‘खेलो इंडिया’ के अंतर्गत आयोजित नेशनल खेलो मास्टर्स गेम्स का आयोजन दिल्ली के थ्यागराज स्पोर्ट्स कोम्प्लेक्स में 30 अप्रैल से 3 मई तक किया गया। जिसमे उत्तराखंड की 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग और 50 वर्ष आयु वर्ग की फुटबाल टीम ने प्रतिभाग किया गया था।

देहरादून फुटबॉल एकेडमी के संस्थापक एवं हेड कोच, खेलो मास्टर्स गेम्स फाउंडेशन ऑफ़ उत्तराखंड के महासचिव विरेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि खेलों क़ो बढ़ावा देने के लिए खेलों इंडिया, फिट इंडिया का अभियान युवाओं क़ो प्रेरित कर रहा है। खेलो इंडिया, फिट इंडिया अभियान के क्रम में खेलो मास्टर्स गेम्स का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

सूबे में 1.84 करोड़ लोगों को लगी वैक्सीनः डॉ0 धन सिंह रावत

0

देहरादून। राज्य में कोविड़ वैक्सीनेशन की रफ्तार जारी है। कोरोना को जड़ से खत्म करने के लिये राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है। सूबे में अब तक 1.84 करोड़ लोगों को वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगाई गई है। प्रदेश में शत-प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है जबकि दूसरी डोज 94.7 फीसदी लोगों को लग चुकी है। जो कि राष्ट्रीय स्तर के मुकाबले कहीं अधिक है।

भारत सरकार के कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव के तहत राज्य में 18 से 59 आयु वर्ग के सभी लाभार्थियों को निःशुल्क प्रिकॉशन डोज दी जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने देशभर में संचालित कोविड वैक्सीनेशन के दुनिया के सबसे बड़े और सफल अभियान के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया का आभार जताया।

सूबे के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा षिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने बताया राज्य में कोविड़ महामारी को जड़ से खत्म करने लिये सरकार द्वारा सफल प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 15 जुलाई 2022 तक सूबे में 1.84 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगाई गई है।

डॉ0 रावत ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत संचालित वैक्सीन अभियान के तहत राज्य में शत-प्रतिशत लोगों को पहली डोज़ लगाई गई है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह आंकड़ा 95.7 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि बागेष्वर में 108.26, चमोली में 105.31, देहरादून में 110.07, नैनीताल में 101.17, पौड़ी गढ़वाल में 105.58, पिथौरागढ़ में 102.31, रूद्रप्रयाग में 105.83, टिहरी गढ़वाल में 100.26, उत्तरकाशी में 102, अल्मोड़ा में 99.26, चम्पावत में 99.18, ऊधम सिंह नगर में 96.60 एवं हरिद्वार जनपद में 96 फीसदी पात्र लाभार्थियों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है।

डॉ0 रावत ने बताया कि वैक्सीन की पहली डोज लगाने वाले लोगों में से 94.7 फीसदी लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज भी लगा दी गई है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर 86.9 फीसदी लोगों को दूसरी डोज दी गई है। जो कि राष्ट्रीय स्तर से कहीं ज्यादा अधिक है।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य में 15 से 17 आयु वर्ग के 84.1 फीसदी लोगों को पहली डोज लगी जबकि 83.6 फीसदी लोगों को दूसरी डोज भी लग चुकी है। राष्ट्रीय स्तर पर 15 से 17 आयु वर्ग के 82.2 फीसदी लोगों को पहली एवं दूसरी डोज लगाई गई है।

डॉ0 रावत ने बताया कि इसी प्रकार राज्य में 12 से 14 आयु वर्ग के 97.4 फीसदी युवाओं को कोविड की पहली खुराक मिल चुकी है जबकि 68.1 फीसदी युवाओं ने दूसरा टीका भी लगा दिया है। राष्ट्रीय स्तर पर इस आयु वर्ग में  80.5 फीसदी एवं 68.6 फीसदी युवाओं का वैक्सीनेशन किया जा चुका है।

डॉ0 रावत ने बताया कि इसके अलावा हेल्थ वर्कर्स, फ्रंट लाइन वर्कर्स एवं 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 94.2 फीसदी लोगों को प्रिकॉशन डोज लगाई जा चुकी है। इसके साथ ही कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव के तहत राज्य में 18 से 59 आयु वर्ग के लाभार्थियों को निःशुल्क प्रिकॉशन डोज लगने शुरू हो गये हैं।

डॉ0 रावत ने कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है इस महामारी को खत्म करने के लिये सभी लोगों को आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि महामारी को को खत्म करने के लिये सभी का वैक्सीनेशन होना आवश्यक है।

बाल संरक्षण आयोग ने दिया शिक्षा विभाग के दो अफसरों को नोटिस

0

देहरादून। बालकों को निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत लॉटरी प्रक्रिया में शासनादेश के उल्लंघन के मामले में उत्तराखण्ड बाल संरक्षण आयोग ने शिक्षा विभाग के दो अधिकारियों को नोटिस जारी किया है। इस संबंध में 20 जुलाई तक जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है।

आयोग की ओर से महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा और मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून को जारी नोटिस में कहा गया है कि अधिनियम के तहत अपवंचित और कमजोर वर्ग के 25 प्रतिशत बच्चों को कक्षा आठ तक सरकार की ओर से निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराई जाती है। इसके तहत प्रत्येक वर्ष शिक्षा विभाग की ओर से आवेदन मांगे जाते हैं। आवेदन की प्रक्रिया के बाद छात्रों के एडमिशन के लिए लॉटरी प्रक्रिया अपनाई जाती है। लेकिन इस लाटरी प्रक्रिया में छात्रों के अभिभावकों को शामिल नहीं किया जा रहा है।

जो एक्ट के तहत जारी सरकार के शासनदेश का उल्लंघन है। इसके तहत लॉटरी प्रक्रिया में बच्चों के माता-पिता को भी अनिवार्य रूप से शामिल किया जाना चाहिए। लेकिन शिक्षा विभाग की ओर से इस शासनादेश का पालन नहीं किया जा रहा है। इस मामले में मोहम्मद आशिक की ओर से 7 मई को उत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई थी।

देहरादून: नवनियुक्त जिलाधिकारी सोनिका ने संभाला चार्ज

0

देहरादून। नव नियुक्त जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने जिलाधिकारी देहरादून का पदभार ग्रहण करते हुए कोषागार में डबल लॉक का चार्ज लिया।

नव नियुक्त जिलाधिकारी ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के सतत् क्रियान्वयन,मा0 मुख्यमंत्री जी के कौशल विकास योजना से अधिकतम लोगों को स्वरोजगार दिये जाने तथा जनमानस की समस्या का निस्तारण करना है।

जिलाधिकारी ने पदभार ग्रहण करने के उपरांत अधिकारियों के साथ कलेक्टेªट सभागार में बैठक में प्राथमिकता से अवगत कराया। उन्होनें मानसून के दृष्दिटगत सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए तथा जन समस्याओं का त्वरित गति से समाधान करने तथा जिन समस्याओं का समाधान शासन स्तर पर होना है ऐसे समस्याओं के निदान शासन को प्रेषित करने को कहा।

उन्होंने जनता से मधुर व्यवहार जिला प्रशासन द्वारा अच्छी कार्यशैली विकसित करने का प्रयास करने पर बल दिया। साथ ही डेंगू व आपदा प्रबन्धन के क्षेत्र में अलर्ट रहते हुए कार्य करने को कहा। वर्षा के सीजन में लोगों को असुविधा न हो यह वर्तमान की प्रथम प्राथमिकता में है।

देहरादून की नई डीएम आईएएस सोनिका 2010 बैच की अफसर हैं। वर्तमान में मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी लि0 एवं अपर सचिव के पद की जिम्मेदारी भी संभाल रही हैं। श्रीमती सोनिका जनपद देहरादून में उप जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी एवं जिलाधिकारी टिहरी गढवाल के पद पर रहीं है।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी के के मिश्रा व डॉ शिव कुमार बरनवाल , नगर मजिस्ट्रेट कुशम चौहान, मुख्य कोषाधिकारी रोमिल चौधरी, एसडीएम डोईवाला युक्ता मिश्रा, मुख्य व्यैक्तिक सहायक जिलाधिकारी वीरेंद्र सिंह, सहायक निदेशक/जिला सूचना अधिकारी बद्री चन्द्र नेगी सहित संबन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

उत्तराखण्डः कांग्रेस प्रदेश प्रभारी ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ की बैठक

0

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव रविवार को देहरादून पहुंचे और अग्रिम रणनीति का मसौदा तैयार करने को लेकर पार्टी के सभी जिलाध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष, अनुषांगिक संगठनों और प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्षों के साथ बैठक की। इस दौरान देवेंद्र यादव ने पार्टी नेताओं की नाराजगी पर साफ तौर पर इनकार किया है।

बैठक के दौरान देवेंद्र यादव ने कहा कि ये बैठक कांग्रेस की आगामी रणनीति बनाने के मकसद से की गई। माना जा रहा है कि बैठक में कल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव, महंगाई, बेरोजगारी, कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को ईडी द्वारा परेशान किए जाने जैसे विषयों पर चर्चा की गई। इन सब मुद्दों को लेकर पार्टी की ओर से रणनीति तैयार की गई।

दूसरी तरफ उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के बारे में बोलने से बचते नजर आए। उन्होंने कहा कि निश्चित ही पार्टी व संगठन में अनुशासन होना जरूरी है। अपनी बात रखने का एक प्लेटफॉर्म होता है और यदि उस प्लेटफॉर्म पर कोई अपनी बात रखता है तो उसकी बात जरूर सुनी जाएगी। बता दें कि पिछले दिनों हरक सिंह रावत ने संगठन पर सवाल खड़े करते हुए विपक्ष को कमजोर बताया था।