देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत कोरोना को मात देकर सपरिवार देहरादून पहुंच गये हैं। उन्होंने सभी डाक्टर्स और पैरामैडिकल स्टाफ का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि डाक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ की बेहतर देखभाल और भगवान बदरी विशाल और बाबा केदार की आशाीर्वाद से मैं सपरिवार स्वस्थ होकर लौट आया हूं। और नई ऊर्जा के साथ जनसेवा के कार्य में आप सबके बीच में उपस्थित हूं। उन्होंने शुभचिंतकों का भी आभार प्रकट किया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश वासियो को संदेश देते हुए कहा कि कोरोना से बिल्कुल ना खबरायें। कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करे। मास्क पहनना ना भूलें, उचित शारीरिक दूरी बनाकर कर रखें। हाथों को नियमित अंतराल पर धुले और सैनेटाइज करें। यदि कोरोना के कोई लक्षण महसूस होता है तो तुरंत डाक्टर की सलाह लें।
