भिकियासैंण। उत्तराखण्ड श्रम संविदा बोर्ड अध्यक्ष कैलाश पंत ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान गढ़वाल व कुमाऊं को जोड़ने वाली धनगढ़ी पुल के निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने प्रोजेक्ट मैनेजर को आवश्यक निर्देश देकर गुणवतापूर्ण कार्य करने को कहा।
उन्होंने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में क्षेत्र में विकास योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया जा रहा है। गुणवत्ता पर किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि बरसात से पूर्व पुल का निर्माण हो जाना चाहिए। इसके बाद श्री पंत ने भतरौजखान बाजा सहित थापल गांव में भूमिया व ग्वैल ज्यू मंदिर में पूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शिरकत कर क्षेत्रीय लोगों से मुलाकात की। इस दौरान क्षेत्र में पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया।
