राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर, टिहरी में विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर रेड क्रॉस के संस्थापक सर हेनरी ड्यूनेट के जन्म दिन के उपलक्ष्य में थीम On the Side of Humanity विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें रेडक्रॉस का इतिहास, स्थापना उद्देशयों पर रेड क्रॉस के प्रभारी डॉ0 संजय महर ने प्रकाश डाला। प्राचार्य डॉ0 उमेश मैठाणी ने रेडक्रॉस के माध्यम से छात्र छात्राओं के मानवीय पहलुओं को इंगित किया।
कार्यक्रम अतिथि राजकीय महाविद्यालय रुद्रप्रयाग की रेड क्रॉस इकाई प्रभारी डॉ0 पूजा ने ह्यूमैनिटी फर्स्ट के बारे में वॉलिंटियर्स को संबोधित करते हुए कहा कि निस्वार्थ सेवा भाव से मानवता की मिशाल पैदा करनी आवश्यक है। रेडक्रॉस सह प्रभारी लक्ष्मी कठेत ने कहा कि रेडक्रॉस के सात सिद्धांतों को जीवन में उतारना आवश्यक है।
डॉ0 राजपाल रावत ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारतीय सेना के शौर्य, पराक्रम एवं महिला सम्मान भावना के माध्यम से बताया कि देश सेवा से बढ़कर कुछ नहीं। मातृभूमि की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है। मॉक ड्रिल, आपदा–संकट प्रबंधन, सीपीआर, फर्स्ट एड एवं पर्यावरण शिक्षा पर भी वक्ताओं ने विचार रखे। इस अवसर पर डॉ जितेंद्र, डॉ सोनी, डॉ सुशील, डॉ मनोज, डॉ ज्योति, रंजना, आफिया, सुनीता, सुमित, प्रिंस के साथ ही कर्मचारी एवं अन्य छात्र छात्राएं मौजूद रहे। रेड क्रॉस किट भी इस अवसर पर वितरित किए गए।
