Home उत्तराखंड प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत ने नवनिर्वाचित विधायकों को दिलाई शपथ

प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत ने नवनिर्वाचित विधायकों को दिलाई शपथ

58
0

देहरादून। सोमवार को उत्तराखंड विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ ली। नवनिर्वाचित विधायकों को प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत ने शपथ दिलाई। बंशीधर भगत ने राजभवन में राज्यपाल से पहले प्रोटेम स्पीकर की शपथ ग्रहण की। इसके बाद सुबह 11 बजे विधानसभा में विधायकों को शपथ दिलाना शुरू किया।

प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत ने घोषणा की कि 70 में से 69 विधायकों ने पद की शपथ ली है। किच्छा से नवनिर्वाचित विधायक तिलक राज बेहड आज शपथ लेने नही पहुचे। इसलिए प्रोटेम स्पीकर में फोन कर उनसे बात की। तिलक राज बीहड़ ने तब अपने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए खुद को आने में असमर्थ बताया।

प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत ने जानकारी देते हुए बताया कि 69 में से 5 विधायकों ने संस्कृत में शपथ ली, जबकि टिहरी से विधायक चुने गए किशोर उपाध्याय ने गढ़वाली भाषा मे शपथ ली जिसके बाद उन्हें हिंदी में भी शपथ दिलवाई गयी।

Previous articleउत्तराखण्ड में फिर धामी सरकार, 23 मार्च को लेकर सीएम पद की शपथ
Next articleस्ट्रीट लाइट के वितरण को नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here