Home उत्तराखंड रानीखेत: पूर्व संगठन मंत्री कैलाश पंत ने चौनलिया इण्टर कालेज में किया...

रानीखेत: पूर्व संगठन मंत्री कैलाश पंत ने चौनलिया इण्टर कालेज में किया ध्वजारोहण

464
0

रानीखेत। स्वतंत्रता दिवस पर भाजपा के पूर्व संगठन मंत्री कैलाश पंत ने आदर्श अटल उत्कृष्ट विद्यालय चौनलिया रानीखेत में बतौर मुख्यअतिथि ध्वजारोहण किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश पंत ने कहा कि आज गौरव का दिन है कि भारत को आजाद हुए 76 साल पूर्ण हुए हैं तथा आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित कर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इस राष्ट्रीय पर्व में सभी लोगों ने बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है।

कैलाश पंत ने आजादी के 76 वर्ष पूर्ण होने पर उन स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों को भी श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता सैनानियों के त्याग एवं बलिदान से ही आज हम आजादी का 77वां वर्ष मना रहे हैं। राज्य के निर्माण में जिन्होंने योगदान दिया, उन्हें भी उन्होंने इस अवसर पर नमन् किया। उन्होंने कहा कि मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रमों के तहत भी हम वीर शहीदों आदि को नमन कर रहे हैं।

ध्वजारोहण कार्यक्रम में स्कूल बच्चों ने रंगारग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये।

इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य मोहन सिंह बिष्ट, अभिभावक संघ के अध्यक्ष गिरीश चंद्र पांडेय, रानीखेत छावनी पारिषद के सभासद संजय पन्त, दर्शन सिंह बिष्ट, मोहित नेगी, हरीश अधिकारी, स्कूल के अध्यापकगण सहित स्थानीय गणमान्य और अभिभावकगण भी मौजूद रहे।

Previous article मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने भराड़ीसैंण में किया ध्वजारोहण
Next articleस्वतंत्रता दिवस पर दून पीजी एग्रीकल्चर कॉलेज में आयोजित किये गये सास्कृतिक कार्यक्रम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here