Home उत्तराखंड सहसपुर विधानसभाः राकेश नेगी जनसम्पर्क पर पहुंचे कोटरा कल्याणपुर, भाजपा के ‘पोस्टरी...

सहसपुर विधानसभाः राकेश नेगी जनसम्पर्क पर पहुंचे कोटरा कल्याणपुर, भाजपा के ‘पोस्टरी विकास’ की बताई हकीकत

228
0

सहसपुर। प्रदेश भर में पोस्टरों में विकास भले ही कुलांचें भर रहा हो लेकिन इसकी जमीनी हकीकत देखनी हो तो प्रदेश के किसी भी गांव में देखने को मिल जाएगी। सहसपुर विधान सभा का एक ऐसा ही गांव है कोटरा कल्याणपुर जो प्रदेश सरकार के ‘पोस्टरी विकास’ के दावों की पोल खोलता नजर आता है।

शुक्रवार को पूर्व जिला पंचायत सदस्य और कांग्रेस नेता राकेश सिंह नेगी जनसम्पर्क पर इस गांव में पहुंचे। गांवावालों के साथ उन्होंने यहां एक बैठक भी की। बैठक में ग्रामीणों ने पूर्व पंचायत सदस्य राकेश नेगी के सामने गांव की समस्याएं रखी। ग्रामीणों ने बताया कि कोटरा कल्याणपुर गांव में बुनियादी सहूलियतें भी नहीं है। गांव की सड़के खस्ताहाल हैं। सिंचाई के लिए बनाई नहरें जर्जर हैं।

बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि गांव की सड़के और नहरें दुरूस्त कराने को वे कई मर्तबा जिम्मेदार लोगों से गुहार लगा चुके हैं। लेकिन अभी तक तो कोई सुनवाई नहीं हुई है। स्थानीय विधायक जी पिछले चुनाव के समय ही गांव में नजर आये थे उसके बाद तो उनके दर्शन दुर्लभ हो गये हैं।

ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए पूर्व जिला पंचायत सदस्य राकेश नेगी ने कहा कि भाजपा और उनके नुमाइंदो का हवाई विकास क्षेत्र की जनता पिछले 15 साल से देख रही है। क्षेत्र की जनता ने भाजपा पर विश्वास किया लेकिन भाजपा के नुमाइंदों ने क्षेत्र की जनता के साथ हर बार विश्वासघात किया हैं। क्षेत्र की भोली-भाली जनता ने भाजपाईयों को अपना नुमाइंदा बनाकर विधानसभा तो भेजा लेकिन ये नुमाइंदो ठेकेदारों और खनन माफियाओं के बगलगीर बन बैठे।

उन्होंने कहा कि झूठ और फरेब भाजपा की संस्कृति हैं। लेकिन क्षेत्र की जनता अब भाजपा के बरगलाने में नहीं आने वाली है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता ने अब झूठी, फरेबी और अहंकार में डूबी बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है।

उन्होंने कहा कि एकमात्र कांग्रेस राजनैतिक दल है जो गांव और देश का विकास कर सकती है। उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि कांग्रेस की सरकार बनने पर कोटरा कल्याणपुर गांव की समस्याओं को दूर करने का काम करेंगे। ये काम और आसान तब होगा जब क्षेत्र से भी कांग्रेस का विधायक होगा। राकेश नेगी ने क्षेत्र के विकास के लिए ग्रामीणों से ज्यादा से ज्यादा तादाद में कांग्रेस से जुड़ने की अपील की।

इस दौरान बीडीसी अश्वनी राणा, विजय, त्रिलोक रावत, रमेश चंद, इन्दर सिंह, राजदीप, मनजीत पुराण, राजपाल, संजय, रुनिया राम, चेत राम, बलबीर सिंह, पूनम, रक्षिता, प्रियंका, सुषमा देवी, रजनी देवी समेत बड़ी तादाद में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Previous articleरुद्रप्रयागः दो भागों में बंटा जिला अस्पताल, ग्रामीणों का आरोप-पूरा जिला अस्पताल कोटेश्वर शिफ्ट करने की फिराक में है प्रशासन
Next articleनमामि गंगे के तहत शिक्षण संस्थानों में होंगे जागरूकता कार्यक्रमः डॉ. धनसिंह रावत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here