Home उत्तराखंड सहसपुर विधानसभाः राकेश नेगी की अगुवाई में ग्रामीणों ने गांधी जयंती पर...

सहसपुर विधानसभाः राकेश नेगी की अगुवाई में ग्रामीणों ने गांधी जयंती पर निकाली प्रभात फेरी

184
0

सहसपुर। गांव गांव कांग्रेस के तहत तीन दिवसीय रात्रि विश्राम सहसपुर विधानसभा के तहत कांग्रेस नेता राकेश नेगी शनिवार को धर्मावाला में रात्रि विश्राम करेंगे। इस पहले इस कार्यक्रम के तहत राकेश नेगी आदूवाला जुडली में प्रवास पर रहे। जहां शनिवार 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर गांव में प्रभात फेरी निकाली गई और झण्डारोण किया गया।

इस अवसर पर गांव में कांग्रेस की उपलब्धियों और रीति-नीति को लेकर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान राकेश नेगी ने स्वतंत्रता सेनानियो, उनके आश्रितों, सेवानिवृत्त शिक्षकों, शहीद आश्रितों और राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित किया।
राकेश नेगी ने महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण कर नमन करते हुए ग्रामवासियों को उनके पद चिन्हों पर चलने के लिए प्रेरित किया।

इस दौरान पूर्व प्रधान मस्ताना, गुल्फाम, पंकज कश्यप, वरूण कश्यप, दौलत राम, हरि सिंह, तेलूराम, वार्ड सदस्य प्रियंका, संजीव कुमार, गुलाब सिंह, मोहन, अरविंद, उमेश, वरूण, प्रवीन, मुन्नू, विनोद कुमार, रोहित कुमार, संदीप, शिवम, राहुल, सुमित, अजय, अनिल, अर्जुन समेत समस्त गांववासी मौजूद रहे।

Previous articleपूर्व सीएम त्रिवेन्द्र शहीद राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धासुमन अर्पित किए
Next articleनरेन्द्रनगर डिग्री कालेज में धूमधाम से मनाई गई गांधी और शास्त्री जयन्ती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here