Home उत्तराखंड श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 27 जुलाई तक टली

श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 27 जुलाई तक टली

113
0

नई टिहरी। श्रीदेव सुमन विवि ने कांवड़ यात्रा को देखते हुए 17 जुलाई के बाद की सभी परीक्षाएं 27 जुलाई तक स्थगित कर दी है। इन तिथियों में होने वाली परीक्षाओं के लिए 28 जुलाई से नई तिथियां तय की है।

विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो० एमएम रावत ने बताया कि कांवड़ यात्रा को देखते हुए 17 जुलाई से होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित की गई है। इनके बदले नई परीक्षा तिथियां घोषित की गई है। उन्होने बताया कि अब पुराने पाठ्यक्रम के अंतर्गत संस्थागत, व्यक्तिगत और भूतपूर्व छात्रों को 28 जुलाई को बीए समाजशास्त्र द्वितीय प्रश्नपत्र, 29 को बीए शिक्षा शास्त्र द्वितीय व बीकॉम की ग्रुप-4 द्वितीय प्रश्नपत्र, 30 को बीए राजनीति शास्त्र प्रथम प्रश्न पत्र, एक अगस्त को बीए इतिहास द्वितीय प्रश्नपत्र व बीकॉम ग्रुप एलीमेंट्री बुक कीपिंग और चार अगस्त को बीए, बीएससी व बीकॉम के पर्यावरण विज्ञान के समस्त छात्र-छात्राओं की परीक्षा कराई जाएगी।

उन्होंने बताया कि पांच अगस्त को नए पाठ्यक्रम के अंतर्गत प्रथम पाली सुबह 11 बजे से अपराहन दो बजे तक स्नातक द्वितीय वर्ष पर्यावरण विज्ञान और तीन से सायं छह बजे तक स्नातक तृतीय वर्ष पर्यावरण विज्ञान की परीक्षा होगी।

Previous articleकोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव का मुख्यमंत्री ने स्वयं टीका लगाकर किया शुभारम्भ
Next articleएसएमआर महाविद्यालय साहिया के छात्र-छात्राओं ने हरेला पर्व पर किया पौधारोपण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here